Home ALL POST कालिया योजना ओडिशा लाभार्थी सूची | Kalia Yojana Beneficiary List

कालिया योजना ओडिशा लाभार्थी सूची | Kalia Yojana Beneficiary List

1751
0

कालिया योजना ओडिशा लाभार्थी सूची | Kalia Yojana Beneficiary List

Kalia Yojana Beneficiary List

ओडिशा सरकार द्वारा कुछ समय पहले राज्य के सभी गरीब किसानो के लिए एक नई सरकारी योजना को शुरू किया गया। इस सरकारी योजना का नाम कालिया योजना है।

इस सरकारी योजना के अंतर्गत, राज्य के सभी किसानो की वित्तीय सहायता की जाएगी , ताकि सभी निम्नवर्ग के किसान अपनी जरुरत के अनुसार कृषि उपकरण खरीद सकते है।

इसके अलावा हाल ही में कालिया योजना की तीसरी चरण के लाभार्थी की सूची को अधिकारिक वेबसाइट जारी कर दिया है.

इस योजना के अंतर्गत, कालिया योजना फेज-1 और फेज-2 की लाभार्थी सूची को पहले ही कालिया योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था।

केवल वह किसान ही इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकते है जिनका नाम कालिया योजना लाभार्थी सूची में है.

यदि आपने ओडिशा सरकार की इस सरकारी योजना के लिए आवेदन किया है तथा आप अब इसकी लाभार्थी सूची में अपने नाम की ऑनलाइन जाँच करना चाहते है.

तो इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से जाँच सकते है तथा उसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है.

Kalia Yojana Beneficiary List

कालिया योजना ( Kalia Yojana ) योजना का उद्देश्य

कालिया योजना को इसलिए शुरू किया गया है , ताकि इस योजना के चलते राज्य के गरीब किसानो की अधिक से अधिक वित्तीय सहायता की जा सके।

इस योजना के अंतर्गत, किसानो को आजीविका और आय संवर्धन के लिए कृषक सहायता दी जाएगी।

इसके अलावा, सरकार किसानो को खेती के लिए भी व्यापक सहायता देगी ताकि वह किसी समस्या के अपनी कृषि कर सके.

साथ ही इस सरकारी योजना के माध्यम से निम्नवर्ग के किसानो को जीवन बीमा जैसी सुविधाए भी दी जाएगी।

इसके अलावा, यदि कोई किसान कृषि हेतु ऋण लेना चाहता है , तो उसे बिना किसी ब्याज के ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा।

Kalia Yojana Beneficiary List

कालिया योजना ( Kalia Yojana ) की चरण-3 की लाभार्थी सूची इस तरह से देखिये

STEP – 1 कालिया योजना (Kalia Yojana ) की चरण-3 की लाभार्थी सूची देखने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.kalia.co.in/index1.html पर जाना होगा .

aSTEP – 2 वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन , जिसमे आपको बेनिफिशियारी लिस्ट पर क्लिक करना है .

Kalia Yojana Beneficiary List

STEP 3- अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा , उसमे आपको –

१ – अपने जिले का नाम भरना है 

२ – अपने ब्लोक का नाम भरना है 

३ – सभी जानकारी भरने के बाद VIEW पर क्लिक करना है 

Kalia Yojana Beneficiary List

STEP 4 – अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको –

१ – अपने जिले के सामने जो PDF लिंक दी हुई है उसे क्लिक करन है 

२ – जैसे ही आप PDF लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगी , उसमे आपको केप्चा कोड भरना है .

३ – उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है . 

Kalia Yojana Beneficiary List

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here