आजके इस आर्टिकल में मै आपको ” अधिवेशन के लिए गणपूर्ति | Quorum for meetings | कंपनी अधिनियम धारा 103 | Section 103 of Companies Act in Hindi | कंपनी अधिनियम की धारा 103 ” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
Section 103 of Companies Act in Hindi
[ Companies Act Sec. 103 in Hindi ] –
अधिवेशन के लिए गणपूर्ति –
(1) जब तक कंपनी के अनुच्छेद अधिक संख्या का उपबंध न करते हों, (क) पब्लिक कंपनी की दशा में –
(i) यदि अधिवेशन की तारीख को सदस्यों की संख्या एक हजार से अधिक नहीं है तो व्यक्तिगत रूप से उपस्थित पांच सदस्यों से ;
(ii) यदि अधिवेशन की तारीख को सदस्यों की संख्या एक हजार से अधिक है किंतु पांच हजार तक है तो व्यक्तिगत रूप से उपस्थित पन्द्रह सदस्यों से; (iii) यदि अधिवेशन की तारीख को सदस्यों की संख्या पांच हजार से अधिक है तो व्यक्तिगत रूप से उपस्थित तीस सदस्यों से ;
(ख) प्राइवेट कंपनी की दशा में, वैयक्तिक रूप से उपस्थित दो सदस्यों से, कंपनी के अधिवेशन की गणपूर्ति होगी।
(2) यदि कंपनी का अधिवेशन आयोजित करने के लिए नियत समय से आधे घंटे के भीतर गणपूर्ति नहीं होती है, तो, –
(क) अधिवेशन, अगले सप्ताह में उसी दिन, उसी समय और स्थान पर या ऐसी अन्य तारीख को और ऐसे अन्य समय और स्थान पर होने के लिए स्थगित हो जाएगा, जो बोर्ड अवधारित करे; या
(ख) अधिवेशन, यदि धारा 100 के अधीन अध्यपेक्षाकर्ताओं द्वारा बुलाया गया है तो रद्द हो जाएगा :
परंतु खंड (क) के अधीन स्थगित अधिवेशन या अधिवेशन के दिन, समय या स्थान के परिवर्तन की दशा में, कंपनी, सदस्यों को या तो व्यक्तिगत रूप से या ऐसे समाचारपत्रों में (एक अंग्रेजी और एक जनभाषा में), जो ऐसे स्थान पर परिचालन में है जहां कंपनी का रजिस्ट्रीकृत कार्यालय स्थित है, विज्ञापन के प्रकाशन द्वारा तीन दिन से अन्यून की सूचना देगी ।
(3) यदि आस्थगित अधिवेशन में भी अधिवेशन को आयोजित करने के लिए नियत समय से आधे घंटे के भीतर गणपूर्ति नहीं होती है तो उपस्थित सदस्यों से गणपूर्ति होगी ।
कंपनी अधिनियम धारा 103
[ Companies Act Section 103 in English ] –
“Quorum for meetings”–
(1) Unless the articles of the company provide for a larger number,—
(a) in the case of a public company,—
(i) five members personally present if the number of members as on the date of the meeting is not more than one thousand;
(ii) fifteen members personally present if the number of members as of the date of the meeting is more than one thousand but up to five thousand;
(iii) thirty members personally present if the number of members as on the date of the meeting exceeds five thousand;
(b) in the case of a private company, two members personally present shall be the quorum for a meeting of the company.
(2) If the quorum is not present within half an hour from the time appointed for holding a meeting of the company—
(a) the meeting shall stand adjourned to the same day in the next week at the same time and place, or to such other date and such other time and place as the Board may determine; or
(b) the meeting, if called by requisitionists under section 100, shall stand canceled: Provided that in case of an adjourned meeting or of a change of day, time, or place of meeting under
clause (a), the company shall give not less than three days’ notice to the members either individually or by publishing an advertisement in the newspapers (one in English and one in vernacular language) which is in circulation at the place where the registered office of the company is situated.
(3) If at the adjourned meeting also, a quorum is not present within half-an-hour from the time appointed for holding meeting, the members present shall be the quorum.
कंपनी अधिनियम धारा 103
कंपनी अधिनियम 2013
Companies Act 2013 PDF