” 7 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 7 August 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 7 August 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
7 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 7 August 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) महिला उद्यमिता और सशक्तीकरण, डब्ल्यूईई कोहोर्ट पहल ……………….. द्वारा शुरू की गई है ?
A – आईआईटी दिल्ली
B – आईआईटी मुंबई
C – IIT ग्वालियर
D – आईआईटी गुवाहाटी
Top 10 Current Affairs : 7 August 2020
(2) आकाशवाणी (अखिल भारतीय रेडियो) समाचार के नवनियुक्त महानिदेशक का नाम बताइये ?
A – राजकुमार अय्यर
B – जयदीप भटनागर
C – श्रीमती विनीता सिंह
D – अर्जुन मीणा
(3) जम्मू-कश्मीर में ……………. नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया जा रहा है ?
A – झेलम
B – चिनाब
C – तावी
D – नीलम
(4) ……………….. राज्य ने महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), प्रॉक्टर एंड गैंबल (P & G), और आईटीसी लिमिटेड के साथ एक समझौता किया ?
A – आंध्र प्रदेश
B – महाराष्ट्र
C – दिल्ली
D – मध्यप्रदेश
(5 ) ” कोना कोना उम्मीद ” अभियान की शुरुवात किस बैंक द्वारा की गयी ?
A – YES
B – SBI
C – Kotak Mahindra Bank
D – BOB
Current affairs 7 August 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) …………………… खेलो इंडिया योजना की पहली सामान्य परिषद की बैठक के अध्यक्ष थे ?
A – नरेंद्र मोदी
B – नीतिन गडकरी
C – स्मृति ईरानी
D – किरन रिजीजू
(7) किस आईआईटी संस्थान को ‘गांधीवादी युवा तकनीकी नवाचार पुरस्कार 2020’ से सम्मानित किया गया है?
A – आईआईटी दिल्ली
B – IIT केरल
C – आईआईटी खड़गपुर
D – आईआईटी पुणे
(8) किस तिथि को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा “सहकार कॉपट्यूब एनसीडीसी चैनल” लॉन्च किया गया है ?
A – 4 अगस्त 2020
B – 1 अगस्त 2020
C – 2 अगस्त 2020
D – 5 अगस्त 2020
(9) शशिधर जगदीशन को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ……………… बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया ?
A – UBI
B – SBI
C – HDFC
D – ICICI
7 अगस्त का इतिहास | 7 August ka Itihas- Read Here
(10) “स्वच्छ भारत क्रांति” नामक पुस्तक के संपादक का नाम बताइये ?
A – अरुंधति राय
B – परमेश्वरन अय्यर
C – ब्रजलाल सत्यार्थी
D – कुसुम रेड्डी
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 7 अगस्त 2020 | 7 August 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 6 August 2020 Current affairs in Hindi
- 5 August 2020 Current affairs in Hindi
- 4 August 2020 Current affairs in Hindi
BUY BUY