Dinosaur national park | डायनोसौर राष्ट्रिय पार्क धार
Dinosaur national park | डायनोसौर राष्ट्रिय पार्क धार
धार जिले के बाग क्षेत्र में वर्ष 2006 में डायनासोर के कम से कम 100 अंडे मिले थे जो दुर्लभ हैं। अंडों के साथ डायनासोर के घरौंदे भी जीवाश्मकृत अवस्था में मिले हैं।
इन जीवाश्मों को लगभग सात करोड़ वर्ष पुराना होने का अनुमान वैज्ञानिकों ने लगाया है।
डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान धार जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर कुक्षी तहसील की बाग गुफाओं के करीब लगभग 90 हेक्टेयर में फैला हुआ है।
Dinosaur national park
डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान की स्थिति
क्षेत्र में लगभग 6.5 करोड वर्ष पुराने (प्राचीन) दुर्लभ डायनासोर जीवाश्मों की प्राप्ति के कारण पारिस्थिकीय, प्राणी जातीय, वनस्पतीय, भू आकृति विज्ञान, प्राणी वैज्ञानिकीय और जीवाश्म की दृष्टि से पर्याप्त महत्तव का है । यह क्षेत्र वर्ष 2011 में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान बाग के रूप में अधिसूचित किया गया है ।
Dinosaur national park
डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान इस तरह से पहुंचे
- रेल मार्ग – नहीं है ।
- सड़क मार्ग – जोबट – कुक्षी मार्ग पर स्थित है ।
- वायु मार्ग – इंदौर से दूरी 190 कि.मी. है ।
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री
- मध्यप्रदेश की प्रतियोगिता परीक्षाओ हेतु १०० महत्वपूर्ण प्रश्न
- भारत के एतिहासिक युद्ध
- भारत की प्रमुख नदियाँ
- प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम
- भारत के बांध की सूची
- भारत की बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना