Home ALL POST Panna national park | पन्ना नेशनल पार्क

Panna national park | पन्ना नेशनल पार्क

2811
0

Panna national park | पन्ना नेशनल पार्क

Panna national park | पन्ना नेशनल पार्क

Panna national park

इंग्लिश में पढ़िए 

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के लगभग मध्‍य में खजुराहो से 57 किलोमीटर की दूरी पर पन्ना ज़िले में स्थित है।

यह क्षेत्र हीरों के लिए विख्‍यात है। यहाँ भारत की कुछ सर्वोत्तम वन्‍य जीवन प्रजातियां पाई जाती हैं और यह देश का एक बेहतरीन टाइगर रिजर्व है।

इस उद्यान में जंगली बिल्लियों के अलावा बाघ और हिरण तथा एंटीलॉप भी पाए जाते हैं।

भारत के एक जाने-माने पर्यटन आकर्षण केन्‍द्र, खजुराहो के समीप होने के कारण इस उद्यान में एक बड़ा पर्यटन आकर्षण बनने की संभाव्‍यता निहित है।

इसे भारत का दूसरा ‘सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान’ माना जाता है। पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को ‘विश्व वन्यजीव कोष’ से भी सहायता प्राप्त हो रही है।

Panna national park

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान की स्थिति

वन्‍य प्राणियों एवं वन्‍य जीवों के लिए पन्‍ना टाईगर रिजर्व में उत्‍तम एवं अनुकूल रहवास हैं, पन्‍ना टाईगर रिजर्व में पर्याप्‍त क्षेत्र में घास के मैदान हैं, जो प्रत्‍येक वर्ष सुधारे तथा Maintain किए जाते है।

सम्‍पूर्ण पार्क में वन्‍यप्राणियों के जगह-जगह गुफाऐं तथा घने जंगल हैं। जो वन्‍यप्राणियों के लिए उपयुक्‍त रहवास का क्षेत्र प्रदान करते हैं।

Panna national park

क्षेत्रफल 

उत्तरी विन्ध्य पहाड़ियों में स्थित पन्ना अभ्यारण्य का विस्तार भारत के मध्य प्रदेश राज्य के उत्तरी क्षेत्र में पन्ना और छतरपुर ज़िलों में फैला हुआ है।

इसका क्षेत्रफल 576.13 वर्ग किलोमीटर है। समुद्र तल से इसकी ऊँचाई 212 मीटर से 338 मीटर तक है।

क्षेत्रफल – कोर एरिया (576.13 वर्ग कि.मी.) बफर जोन (1021.97 वर्ग कि.मी.)

 

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले जीव-जंतु

बाघ, तेंदुआ, जंगली बिल्‍ली, भूरी चित्‍तीदार बिल्‍ली, लकड़बग्‍घा, जंगली कुत्‍ता, भेडि़या, सियार, रीछ, सांभर, चिततीदार हिरन या चीतल, ब्‍ल्‍यू बुल या नीलगाय, चिंकारा, फोरहोर्नड एंडीलोप या चौसंगा, सेही आदि।

यहॉ 200 से ज्‍यादा पक्षियों की शिनाख्‍त की जा चुकी है राज्‍य पक्षी का दर्जा हासिल दूधराज (पैराडाइज फलाइज कैचर) पन्‍ना में पाया जाता हैं।

पन्‍ना टाईगर रिजर्व में सहजता के साथ देखे जाने वाले पक्षियों में है – बगुला या अन्‍धा भोग गुलबदना, फाख्‍ता, मोर, बटेर, तीतर, टुइयां तोता, टिटहरी, मलहत, मौखिया, शक्‍करखोरा, कलचिड़ी, दयाल, रॉबिन लटूर, पील कोतवाल, देशी तोता, डोगरा, चील, भट, तीतर, नीलकंठ नौरंग, और पवई मैना।

Panna national park

पन्‍ना टाईगर रिजर्व के जंगलों में भारतीय गोह (बावारनस बंगालेनसिस), भारतीय अजगर (पायथन मोलूरस), कोबरा (नाजानाजा) के अलावा केन नदी में घडि़याल (गाविया‍लिस गंजटीकस), और मगरमच्‍छ (क्रोकोडाइलस पालूस्‍टरिस) भी पाए जाते हैं।

 

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान इस तरह से पहुंचे

रेल मार्ग –

१ – खजुराहो – 25 कि.मी. दिल्‍ली से आने वाले पर्यटकों के लिए।

२ – झांसी (180 कि.मी.) – मुंबई, दिल्‍ली और चेन्‍नई से आने वाले पर्यटकों के लिए।

३ – सतना (90 कि.मी.) – दिल्‍ली, कोलकाता और वाराणसी से आने वाले पर्यटकों के लिए।

४ – कटनी – (150 कि.मी.) – मुंबई, चेन्‍नई और नागपुर से आने वाले पर्यटकों के लिए।

Panna national park

सड़क मार्ग –

१ – सतना – हिनौता एवं मंडला गेट 90 कि.मी.

२ – खजुराहों से 25 कि.मी. मंडल

३ – खजुराहों से 63 हिनौता गेट व मझगंवा (हीरे की खदान) 63 कि.मी.

Panna national park

वायु मार्ग –

१ – खजुराहों से 25 कि.मी.

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here