Home ALL POST Satpura national park | सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान होशंगाबाद

Satpura national park | सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान होशंगाबाद

4202
0

Satpura national park | सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान होशंगाबाद

Satpura national park

Satpura national park | सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान होशंगाबाद

इंग्लिश में पढ़िए 

सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान भारत के मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत होशंगाबाद ज़िले में स्थित है। यह ५२४ वर्ग कि॰मी॰ के क्षेत्र में फैला हुआ है।

अपने आसपास बोरी और पचमढ़ी अभयारण्य के साथ, यह १,४२७ वर्ग कि॰मी॰ का अद्वितीय मध्य भारतीय पार्वत्य देश (highland) पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करता है।

यह १९८१ में स्थापित किया गया था। राष्ट्रीय पार्क का इलाका अत्यंत दुर्गम है। और इसके अंतर्गत बलुआ पत्थर चोटियों, संकीर्ण घाटियों, नालों और घने जंगलों के इलाके हैं।

Satpura national park

सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान की स्थिति

सतपुड़ा नेशनल पार्क खासतौर से बाघ संरक्षण केन्द्र के रूप में विख्यात होने को साथ-साथ विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तुओं और पेड़-पौधों का घर है।

यह भारत के सभी वन्यजीव अभ्यारण्यों में से सबसे कम देखा गया है। प्रारम्भ में इसे बाघों के संरक्षण के उद्देश्य से स्थापित किया गया था।

पार्क की जमीन काफी पथरीली होने के साथ-साथ इसमें कई घाटियाँ, झरने और पगडण्डिया हैं।

पार्क में टहलते समय रेतीले पत्थर वाली चोटियों, घने साखू के जंगलों और विशाल तवा जलाशय को देखकर अचम्भित नहीं होना चाहिये।

Satpura national park

सतपुड़ा नेशनल पार्क आने पर पर्यटक चितकबरे हिरण, साही, बाघ, तेन्दुआ और दलदल वाले मगरमच्छ आदि को आसानी से देख सकते हैं।

अनोखे आकर्षणों में काले हिरण और विशालकाय भारतीय गिलहरी शामिल हैं। नेशनल पार्क में कई प्रकार के पक्षी पाये जाते हैं जिन्हें देखना अद्भुत अहसास होता है।

सतपुड़ा नेशनल पार्क में पेड़-पौधों का अनोखा संग्रह है जिसमें पौधों की 1300 से अधिक प्रजातियाँ और कई औषधीय पौधे पाये जातें हैं।

Satpura national park

सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले जीव-जंतु

यहां जानवरों में बाघ, तेंदुआ, सांभर, चीतल, भेडकी, नीलगाय, चौसिंगा, चिंकारा, गौर, जंगली सुअर, जंगली कुत्ता, भालू, काला हिरण, लोमड़ी, साही, उड़न गिलहरी, मूषक मृग और भारतीय विशाल गिलहरी आदि पाये जाते हैं।

यहाँ पक्षियों की भी अनेक प्रजातियाँ पाई जाती हैं जिनमें धनेश और मोर प्रमुख हैं।

Satpura national park

सतपुड़ा  राष्ट्रीय उद्यान इस तरह से पहुंचे 

राष्ट्रीय पार्क से निकटतम शहर पचमढ़ी है, और निकटतम रेलवे स्टेशन पिपरिया है, जो ५५ किलोमीटर दूर है। इसकी राजधानी भोपाल से दूरी २१० किलोमीटर है।

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here