Home ALL POST राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस | Cancer awareness day

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस | Cancer awareness day

3022
0

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस | Cancer awareness day

Cancer awareness day

 
कैंसर एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही लोगों के मन में डर की लहर दौड़ जाती है. ऐसा माना जा रहा है कि 2020 तक कैंसर मरीजों की संख्या एक करोड़ से ऊपर पहुंच जायेगी.
 
भारत में भी यह रोग जिस तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है, उतनी तेजी से हम उसके उपचार की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं.
 
इस बीमारी से लड़ने का सबसे माजबूत तरीका है इसके बारे में जागरूकता और जल्द से जल्द इसकी पहचान होना. इस उद्देश्य से हर साल 7 नवम्बर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है. 
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल 85 लाख व्यक्तियों की मौत कैंसर से हो रही है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हर साल कैंसर के 12 लाख नये मामले सामने आते हैं, जिसमें पांच लाख लोगों की मौत हो जाती है.
 
इंडियन कांउसिल फार मेडिकल रिसर्च के मुताबिक भारत में तंबाकू सेवन से होन वाला कैंसर और सवाईकल कैंसर महामारी की तरह फैल रहा है.
 
हर साल तम्बाकू से जुड़े कैंसर के लगभग 3 लाख नये मामले सामने आते हैं. देश में रोज दो हजार लोग इससे मौत के मुंह में समा जाते हैं.

Cancer awareness day

भारत में 10 किस्म के कैंसरों में चार मुंह के होते हैं. फेफडें के कैंसर से सबसे अधिक मौतें यहां होती हैं.
 
देश के शहरी इलाकों में स्त्रियों में स्तन कैंसर होने की प्रमुख वजह उनकी जीवन शैली है. देश में जहां पहले प्रति लाख की आबादी पर स्तन कैंसर के 10-20 मामले मिलते थे वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 30-40 प्रति लाख हो गयी है. 
 
इलाज की तमाम सुविधाओं के बावजूद इस बीमारी पर हम लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. इस बीमारी के इलाज का महंगा होना भी एक बड़ी समस्या है.
 
कीमोथेरेपी, रेडियशनथेरेपी, बायोलाजिकल थेरेपी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से कैंसर का इलाज होता है, लेकिन रोगी को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है.
 
अपने देश में गरीब मरीज यह कीमत नहीं अदा कर सकते हैं. इसके लिए सरकार रोगियों को कम कीमत पर सुविधाएं मुहैया कराकर उनकी मदद कर सकती है.
 
इसके अलावा वैकल्पिक चिकित्सा की कुछ पद्धतियों को बढ़ावा देकर भी कैंसर रोगियों की जान बचायी जा सकती है.
 
दूसरी बड़ी बाधा देश में जांच सुविधाओं का अभाव है, जिससे इस बीमारी का देर से पता चलता है.
 
हालांकि इस दिशा में चिकित्सा वैज्ञानिकों के प्रयासों के कारण ही 1990 के बाद से मरने वालों की संख्या में 15 फीसदी की कमी आयी है. 
 
कैंसर से लड़ने और इस पर विजय पाने के चिकित्सीय उपाय भी दुनिया भर में हो रहे हैं.
 
भारत सहित दस देशों के वैज्ञानिकों की अलग अलग टीमें कैंसर के जीनों के रहस्य जानने में जुटी हैं.

Cancer awareness day

एक विदेशी कम्पनी रॉश ने कैंसर के इलाज के लिए हर्सेप्टिन नामक दवा बनायी है. इसकी एक खुराक की कीमत एक लाख तीस हजार रुपए है.
 
एक रोगी को इसकी पन्द्रह-बीस खुराकों की जरूरत पड़ सकती है. लेकिन विकासशील देशों की गरीब जनता इतनी मंहगी दवाओं से अपना इलाज कराने की स्थिति में नहीं है.
 
इसका उपाय भारतीय वैज्ञानिकों ने खाद्य पदार्थो की पोषक ऊर्जा से सस्ती दवा बनाकर किया है.  
 
कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय के नैदानिक अनुसंधान केन्द्र (सीआरसी) के निदेशक डा टीके चटर्जी के अनुसार, डीएस रिसर्च सेंटर की पोषक ऊर्जा से तैयार की गई औषधि सर्वपिष्टी के पशुओं पर किये गये परीक्षण के परिणाम उत्साहजनक पाये गये हैं. 

Cancer awareness day

इसी प्रकार डीएस रिसर्च सेन्टर, वाराणसी के वैज्ञानिकों ने अपनी औषधि से ठीक हुए नौ सौ से अधिक कैंसर रोगियों की सूची तीन चरणों में पूरे नाम पते सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को खुद ही भेजकर अपनी औषधि के परिणामों की जांच कराये जाने की मांग की है.
 
इनमे एक्यूट ल्युकेमिया (ब्लड कैंसर), लीवर और गाल ब्लैडर, पैक्रिंयाज, ब्रेन, यूरिनरी ब्लेडर और प्रोस्टेट, किडनी, बोन, ब्रेस्ट, रेक्टम, कोलोन जैसे कैंसर रोगियों के ठीक किये जाने का ब्यौरा है.
 
डाक्टरों ने ऐसे मरणासन्न रोगियों पर अपनी औषधि का परीक्षण किया और उन्हें सफलता मिली. इस तरह के वैज्ञानिक परीक्षणों का व्यापक प्रमाणीकरण करने की जरूरत है, जिससे इनका लाभ सभी कैंसर रोगियों को मिल सके.
Cancer awareness day

कुछ महत्वपूर्ण बातें

    • 19 सितंबर, 2014 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष के ‘7 नवंबर’ को ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ के रूप में पुनः मनाने का निर्णय किया गया।
    • कैंसर रोग कोशिकाओं में अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है।
    • प्रत्येक वर्ष के ‘4 फरवरी’ को ‘विश्व कैंसर दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
    • केरल सरकार ‘सुहुरथम’ नाम से मेडिकल कालेजों में कैंसर के निःशुल्क उपचार की योजना चला रही है।
    • हाल ही में एक नए ‘राष्ट्रीय कैंसर संस्थान’ की स्थापना हरियाणा के ‘झज्जर’ में की जा रही है।

    क्या होता है कैंसर 

    शरीर में कोशिकाओं के समूह की अनियंत्रित वृद्धि कैंसर है। जब ये कोशिकाएं टिश्यू को प्रभावित करती हैं तो कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है।

    यह रोग किसी भी उम्र में हो सकता है। लेकिन यदि कैंसर का सही समय पर पता ना लगाया गया और उसका उपचार ना ह तो इससे मौत का जोखिम बढ़ सकता है।

    कैंसर के कारण 

    कैंसर कई तरह का होता है और हर कैंसर के होने के अलग-अलग कारण हैं। लेकिन कुछ मुख्य कारक ऐसे भी हैं जिनसे कैंसर होने का खतरा किसी को भी हो सकता है। ये कारक हैं-

    • वजन बढ़ना या मोटापा।
    • अधिक शारीरिक सक्रियता ना होना।
    • एल्कोहल और नशीले पदार्थों का अधिक मात्रा में सेवन करना।
    • कैंसर में पौष्टिक आहार ना लेना।
    • अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल ना करना।

    Cancer awareness day

    कैंसर के पांच बडे लक्षण 

    1- पेशाब और शौच के समय आने वाला खून।

    2- खून की कमी जिससे एनीमिया हो जाता है, थकान और कमजोरी महसूस करना, तेज बुखार आना और बुखार का ठीक न होना।

    3- खांसी के दौरान खून का आना, लंबे समय तक कफ आना, कफ के साथ म्यूकस आना।

    4- स्तन में गांठ, माहवारी के दौरान अधिक स्राव होना।

    5- कुछ निगलने में दिक्कत होना, गले में किसी प्रकार का गांठ होना, शरीर के किसी भी भाग में गांठ या सूजन होना।

    Cancer awareness day

    कैंसर के प्रकार 

    [table id=105 /]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here