परिसीमा अधिनियम 1963 | Limitation act 1963 part 2
limitation act 1963 part 2
(१) न्यायालय बंद समझा जाता है ?
अ- जब पुरे दिन बंद रहता है
ब- सामान्य काम के घंटो के किसी भाग में वह उस दिन बंद रहता है
स- जब उच्च न्यायालय ऐसा घोषित करे
द- (अ) और (ब) दोनों सही
(२) धारा 4 परिसीमा अधिनियम के प्रावधान लागु होते हैं ?
अ- अपील और वाद पर
ब- वाद और आवेदन पर
स- वाद, अपील और आवेदन पर
द- उपरोक्त में से कोई नहीं
(३) पर्याप्त कारण दर्शित होने पर कोई अ[अपील और निष्पादन से भिन्न आवेदन , न्यायालय , अवधि पश्चात ग्रहण कर सकता है , ऐसा प्रावधान निम्न में से किस धारा में है ?
अ- धारा 3
ब- धारा8
स- धारा 5 limitation act 1963 part 1
द- धारा 10
limitation act 1963 part 2
(४) विधिक निर्योग्यता से अभिप्राय है ?
अ- अवयस्कता
ब- पागलपन
स- मूढ़ता
द- उक्त सभी
(५) यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु तक विधिक निर्योग्यता बनी रहती है वहा पर वाद निष्पादन का आवेदन निम्न द्वारा किया जा सकता है ?
अ- ऐसे व्यक्तियों के वंशज द्वारा
ब- न्यायालय द्वारा नियुक्त अधिकारी द्वारा
स- ऐसे व्यक्ति के वैध प्रतिनिधि द्वारा limitation act 1963 part 1
द- मृत्यु के पश्चात् वाद संस्थित नहीं किया जा सकता
(६) धारा 6 के लिए अवयस्क का अर्थ होगा –
अ- 16 वर्ष तक व्यक्ति
ब- 8 वर्ष का व्यक्ति
स- गर्भस्थ शिशु
द- उक्त सभी
limitation act 1963 part 2
(७) धारा 6 एवं धारा 7 के प्रावधान निम्न किस पर लागु नहीं होते ?
अ- वाद पर
ब- डिक्री के निष्पादन का आवेदन
स- हक्शुफा के अधिकार के प्रवर्तन का वाद
द- उपरोक्त में से कोई नहीं
(८) यदि किसी व्यक्ति को 12 वर्ष वाद दायर करने की अवधि निर्धारित है ,और वह 12 वर्ष के पूर्व विधिक निर्योग्यता से ग्रस्त है , तब ऐसी निर्योग्यता की समाप्ति पर उसे वाद दायर करने हेतु समय होगा ?
अ- 12 वर्ष
ब- 6वर्ष
स- 3 वर्ष
द- उतना समय जितने समय तक वह विधिक निर्योग्यता से ग्रसित रहा
(९) परिसीमा अधिनियम की किस धारा में न्यासी शब्द को परिभाषित किया गया है ?
अ- 20
ब- 10(क) limitation act 1963 part 1
स- 2(ढ)
द- 3
limitation act 1963 part 1
(1०) धारा 5 परिसीमा अधिनियम पर निम्न में से महत्वपूर्ण मामला कौन सा है ?
अ- रामलाल तथा अन्य बनाम रीवा कोल फील्ड AIR 1962
ब- अजायब सिह तथा अन्य बनाम प्रीतम सिह AIR 1989
स- मेसर्स जयमंगल सिह ली . बनाम स्टेट ऑफ़ बिहार AIR 1989
द- उपरोक्त सभी
- परिसीमा अधिनियम 1963 भाग – १
- 5 November 2018 Current affairs
- 4 November 2018 Current affairs
- 3 November 2018 Current affairs
- 2 November 2018 Current affairs
- 1 November 2018 Current affairs
- 31 October 2018 Current affairs