आज के इस आर्टिकल में मै आपको “प्रतिग्रहण आत्यन्तिक होना ही चाहिए | भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 7 क्या है | Section 7 Indian Contract act in Hindi | Section 7 of Indian Contract act | धारा 7 भारतीय संविदा अधिनियम | Acceptance must be absolute” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 7 | Section 7 of Indian Contract act
[ Indian Contract act Sec. 7 in Hindi ] –
प्रतिग्रहण आत्यन्तिक होना ही चाहिए-
प्रस्थापना को वचन में संपरिवर्तित करने के लिए प्रतिग्रहण
(1) आत्यन्तिक और अविशेषित होना ही चाहिए:
(2) किसी प्रायिक और युक्तियुक्त प्रकार से अभिव्यक्त होना ही चाहिए, जब तक कि प्रस्थापना विहित न करती हो कि उसे किस प्रकार प्रतिगृहीत किया जाना है। यदि प्रस्थापना विहित करती हो कि उसे किस प्रकार प्रतिगृहीत किया जाना है और प्रतिग्रहण उस प्रकार से न किया जाए, तो प्रस्थापक, उसे प्रतिग्रहण संसूचित किए जाने के पश्चात् युक्तियुक्त समय के भीतर आग्रह कर सकेगा कि उसकी प्रस्थापना विहित प्रकार से ही प्रतिगृहीत की जाए, अन्यथा नहीं। किन्तु यदि वह ऐसा करने में असफल रहता है तो वह उस प्रतिग्रहण को प्रतिगृहीत करता है।
धारा 7 Indian Contract act
[ Indian Contract act Sec. 7 in English ] –
“ Acceptance must be absolute”–
In order to convert a proposal into a promise, the acceptance must—
(1) be absolute and unqualified;
(2) be expressed in some usual and reasonable manner, unless the proposal prescribes the manner in which it is to be accepted. If the proposal prescribes a manner in which it is to be accepted, and the acceptance is not made in such manner, the proposer may, within a reasonable time after the acceptance is communicated to him, insist that his proposal shall be accepted in the prescribed manner, and not otherwise; but if he fails to do so, he accepts the acceptance.