Home LAW कंपनी अधिनियम धारा 101 | Section 101 of Companies Act in Hindi

कंपनी अधिनियम धारा 101 | Section 101 of Companies Act in Hindi

631
0

आजके इस आर्टिकल में मै आपको ” अधिवेशन की सूचना | Notice of meeting | कंपनी अधिनियम धारा 101  | Section 101 of Companies Act in Hindi | कंपनी अधिनियम की धारा 101  के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

Section 101 of Companies Act in Hindi

[ Companies Act Sec. 101 in Hindi ] –

अधिवेशन की सूचना –

 (1) कंपनी का साधारण अधिवेशन, कम से कम इक्कीस दिन की लिखित में या इलैक्ट्रानिक ढंग के माध्यम से स्पष्ट सूचना देकर ऐसी रीति में बुलाया जा सकेगा, जो विहित की जाए :

परंतु कोई साधारण अधिवेशन अल्पकालिक सूचना देने के पश्चात् बुलाया जा सकेगा, यदि ऐसे अधिवेशन में मत देने के लिए हकदार सदस्यों में से पचानवें प्रतिशत से अन्यून सदस्यों द्वारा लिखित रूप में या इलैक्ट्रानिक ढंग से सहमति दे दी जाती है ।

(2) किसी अधिवेशन की प्रत्येक सूचना में अधिवेशन का स्थान, तारीख, दिन और समय विनिर्दिष्ट होगा और ऐसे अधिवेशन में संव्यवहार किए जाने वाले कारबार का एक विवरण अंतर्विष्ट होगा ।

(3) कंपनी के प्रत्येक अधिवेशन की सूचना —

(क) कंपनी के प्रत्येक सदस्य, किसी मृत सदस्य के विधिक प्रतिनिधि या किसी दिवालिया सदस्य के समनुदेशितियों को;

दी जाएगी ।

(ख) कंपनी संपरीक्षक या संपरीक्षकों को; और

(ग) कंपनी के प्रत्येक निदेशक को,

(4) किसी सदस्य या ऐसे अन्य व्यक्ति को, जो ऐसी सूचना का हकदार है, किसी अधिवेशन की सूचना देने में किसी आकस्मिक लोप या उसके द्वारा ऐसी सूचना के प्राप्त न किए जाने से, अधिवेशन की कार्यवाहियां अविधिमान्य नहीं होंगी ।

कंपनी अधिनियम  धारा 101

[ Companies Act Section 101 in English ] –

Notice of meeting”–

(1) A general meeting of a company may be called by giving not less than clear twenty-one days‘ notice either in writing or through electronic mode in such manner as may be
prescribed:
Provided that a general meeting may be called after giving a shorter notice if consent is given in writing or by electronic mode by not less than ninety-five percent. of the members entitled to vote at such meetings.
(2) Every notice of a meeting shall specify the place, date, day, and hour of the meeting and shall contain a statement of the business to be transacted at such meeting.
(3) The notice of every meeting of the company shall be given to— (a) every member of the company, legal representative of any deceased member, or the assignee of an insolvent member;

(b) the auditor or auditors of the company; and
(c) every director of the company.
(4) Any accidental omission to give notice to, or the non-receipt of such notice by, any member or other person who is entitled to such notice for any meeting shall not invalidate the proceedings of the meeting.

कंपनी अधिनियम धारा 101


कंपनी अधिनियम 2013  

PDF download in Hindi

Companies Act 2013 PDF

Pdf download in English 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here