Home LAW धारा 28 CrPC | Section 28 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 28 CrPC | Section 28 CrPC in Hindi | CrPC Section 28

3788
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ दंडादेश, जो उच्च न्यायालय और सेशन न्यायाधीश दे सकेंगे | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 28 क्या है | section 28 CrPC in Hindi | Section 28 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 28 | Sentences which High Courts and Sessions Judges may pass के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 28 |  Section 28 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 28 in Hindi ] –

दंडादेश, जो उच्च न्यायालय और सेशन न्यायाधीश दे सकेंगे—

(1) उच्च न्यायालय विधि द्वारा प्राधिकृत कोई दंडादेश दे सकता है।

(2) सेशन न्यायाधीश या अपर सेशन न्यायाधीश विधि द्वारा प्राधिकृत कोई भी दंडादेश दे सकता है। किंतु उसके द्वारा दिए गए मृत्यु दंडादेश के उच्च न्यायालय द्वारा पुष्ट किए जाने की आवश्यकता होगी।

(3) सहायक सेशन न्यायाधीश मृत्यु या आजीवन कारावास या दस वर्ष से अधिक की अवधि के लिए कारावास के दंडादेश के सिवाय कोई ऐसा दंडादेश दे सकता है जो विधि द्वारा प्राधिकृत है।

धारा 28 CrPC

[ CrPC Sec. 28 in English ] –

“ Sentences which High Courts and Sessions Judges may pass ”–

(1) A High Court may pass any sentence authorised by law.
(2) A Sessions Judge or Additional Sessions Judge may pass any sentence authorised by law; but any sentence of death passed by any such Judge shall be subject to confirmation by the High Court.

(3) An Assistant Sessions Judge may pass any sentence authorised by law except a sentence of death or of imprisonment for life or of imprisonment for a term exceeding ten years.

धारा 28 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here