Home LAW डिक्री और आदेश में अंतर | Decree or aadesh me antar

डिक्री और आदेश में अंतर | Decree or aadesh me antar

3495
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ डिक्री और आदेश में अंतर | Decree or aadesh me antar ” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

डिक्री और आदेश में अंतर | Decree or aadesh me antar

1. पक्षकारों की सहमति से पारित डिक्री से भिन्न प्रत्येक डिक्री जो आरंभिक अधिकारिता का प्रयोग करने वाले न्यायालय द्वारा पारित की गई है अपील योग्य होती है जबकि प्रत्येक आदेश अपील योग्य नहीं होता। वे ही आदेश जो धारा 104(1) व आदश 49 होते हैं।

2 – डिक्री की दूसरी अपील हो सकती है किंतु आदर्श की दूसरी अपील नहीं हो सकती।

3- डिक्री प्रारंभिक या अंतिम दोनों हो सकती है किन्तु आदेश प्रारंभिक नहीं होता है।

4 – सामान्यतः एक वाद में एक ही डिक्री पारित होती है परन्तु एक ही वाद में एक से अधिक आदेश पारित किये जा सकते हैं।

5 – डिक्री केवल वाद में ही पारित की जा सकती हैं किंतु आदेश वाद के अतिरिक्त अन्य विधिक कार्यवाहियों में भी पारित किये जा सकते हैं।

6 – डिक्री पक्षकारों के किन्हीं या सभी अधिकारों का अंतिम रूप से निपटारा करती है जबकि आदेश से ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है।

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदियाBUY  Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदियाBUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here