भारतीय संविधान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी
भाग – 24
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु
Constitution of India part 24 : Indian constitution in Hindi
(१) किस रिट याचिका में प्राणन्याय का सिद्धांत लागु नहीं होता ?
अ- बंदी प्रत्यक्षीकरण
ब- परमादेश
स- उत्प्रेषण
द- प्रतिषेध
(२) उच्चतम न्यायालय संविधान के अनुछेद 32 के अधीन निम्न स्थिति में निर्देश दे सकेगा ?
अ- जहा किसी व्यक्ति को अन्य व्यक्ति द्वारा निरुद्ध किया गया हो
ब- कोई व्यक्ति राज्य के हस्तक्षेप के बिना स्वयं के किसी कृत्यवश प्रभावित हुआ हो
स- जहा कोई विषय पारस्परिक अनुबंध से उत्पन्न अधिकार या दायित्व से सम्बंधित हो
द- जहा देहिक स्वतंत्रता से राज्य द्वारा वंचित किया गया हो
(३) उच्चतम न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय राज्य के विरुद्ध समुचित रिट निकाल सकते हैं –
अ- कृषि भूमि सुधार लागु करने हेतु
ब- किसी व्यक्ति विशेष के आजीविका का समुचित साधन उपलब्ध कराने हेतु
स- सामान कार्य के लिए सामान वेतन की व्यवस्था हेतु
द- अधिकतम भूमि सीमा के निर्धारण एवं अधिशेष भूमि भूमिहीन को प्रदान किये जाने हेतु
Constitution of India part 24 : Indian constitution in Hindi
(४) ” अधिकार – पृच्छा ” लेख जारी की जा सकती है ?
अ- किसी लोक पद को हडपने वाले के विरुद्ध
ब- नियुक्त करने वाले प्राधिकारी के विरुद्ध
स- समुचित सरकार के विरुद्ध
द- कोई नही
(५) ” अधिकार – पृच्छा ” लेख उस व्यक्ति के विरुद्ध जारी होता है जिसने –
अ- किसी अधीनस्थ न्यायालय का न्यायाधीश हो
ब- नेसर्गिक न्याय के सिद्धांतो का उल्लंघन किया हो
स- किसी लोक पद को हड़प लिया हो
द- किसी लोक पद पर सही दावेदार हो
(६) अवैध कैद के लिए कौन सी रिट जारी होती है ?
अ- निषेध रिट
ब- परमादेश रिट
स- बंदी प्रत्यक्षीकरण
द- अधिकार – पृच्छा
(७) निम्नलिखित में से कौन व्यक्तिगत स्वतंत्रता की संरक्षा करता है ?
अ- अधिकार – पृच्छा
ब- परमादेश रिट
स- बंदी प्रत्यक्षीकरण
द- उत्प्रेषण
(८) सर्वोच्च न्यायालय ने किस निर्णय में बंदी के शीघ्रतया विचारण एवं विधिक सहायता के अधिकार पर विचार किया था ?
अ- खड़क सिह बनाम उत्तरप्रदेश राज्य
ब- ए.के.गोपालन बनाम मद्रास राज्य
स- हुसैन खातून बनाम गृह सचिव बिहार राज्य
द- मधु किशवर बनाम बिहार राज्य
(९) कौन सी याचिका ” लोक निकाय” के विरुद्ध जारी किया जा सकता है ?
अ- प्रतिषेध
ब- उत्प्रेषण
स- परमादेश
द- इनमे से कोई नही
Constitution of India part 24 : Indian constitution in Hindi
(१०) प्राधिकारपूर्ण लेख जारी करने की शक्ति निम्न न्यायालय को है ?
अ- कोई भी न्यायालय
ब- जिला न्यायालय
स- उच्चतम न्यायालय
द- उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय को