Home ALL POST Constitution of India part 25 : Indian constitution in Hindi

Constitution of India part 25 : Indian constitution in Hindi

1281
0

भारतीय संविधान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी

भाग – 25

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु

Constitution of India part 25 : Indian constitution in Hindi

(१)  परमा देश का लेख निम्न स्थिति में जारी किया जा सकता है ?

अ- जब एक लोकअधिकारी कोई दुष्कृति करता है

ब-  जब एक लोक अधिकारी अपने विवेक का उपयोग नहीं करता

स- जहा एक लोक अधिकारी अपने कर्तव्य का पालन करने में चुक करता है

द- कोई नही

 

(२)  निम्नलिखित में से किसके पूरा न किये जाने पर परमादेश रिट जारी की जाती है ?

अ- आज्ञापक कर्तव्य

ब- विवेकाधीन कर्तव्य

स- संविदा से सृजित कर्तव्य

द- प्राइवेट संस्था द्वारा कर्तव्य

 

(३)  किस लेख द्वारा एक अधीनस्थ न्यायाधिकरण के निर्णय का सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विलोकन होता है ?

अ- परमादेश

ब- अधिकार – पृच्छा

स- उत्प्रेषण

द- इनमे से कोई नही

Constitution of India part 25 : Indian constitution in Hindi

(४)  उत्प्रेषण रिट जारी की  जाती है ?

अ- जब न्यायालय ने ऐसे अधिकार का उपयोग किया हो जो उसमे निहित न हो या जो उसमे निहित हो

ब- न्यायाधिकरण ने नेसर्गिक न्याय के नियमो का उल्लंघन किया हो

स- जब गलती अभिलेख को देखने से ही प्रकट होती है

द- उपरोक्त सभी

(५)  किसी लोक पद को हड़पने वाले किसी व्यक्ति को लोक पद से हटाने के लिए न्यायालय द्वारा जारी की जाने वाली समुचित रिट है –

अ- उत्प्रेषण

ब- प्रतिषेध

स- अधिकार – पृच्छा

द- परमादेश

 

 

 

(६)  जब किसी अवर न्यायालय या अधिकरण को अपनी अधिकारिता का अतिक्रमण करने पर या नेसर्गिक न्याय के विरुद्ध कार्य करने से रिट प्रेषित किया जाता है , तब उस रिट को कहते है ?

अ- उत्प्रेषण

ब- परमादेश

स- अधिकार-पृच्छा

द- बंदी प्रत्यक्षीकरण

 

(७)  परमादेश रिट निम्नलिखित के विरुद्ध जारी की जा सकती है ?

अ- लोक अधिकारी

ब- किसी संवेधानिक कर्तव्य के अनुपालन के लिए किसी प्राइवेट व्यक्ति के विरुद्ध

स- दोनों 

द- उपरोक्त में से कोई नही

 

(८)  उत्प्रेषण रिट निम्नलिखित के विरुद्ध जारी की जा सकती है ?

अ- न्यायिक या अर्धन्यायिक प्राधिकारी

ब- प्रशासनिक अधिकारी

स- दोनों

द- उपरोक्त में से कोई नहीं

 

(९)  बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट निम्नलिखित मामले में जारी की जा सकती है ?

अ- जब पिटीशन कर्ता राज्य द्वारा विधि विरुद्ध तरीके से बंदी बनाया गया हो

ब- जब पिटीशन कर्ता किसी प्राइवेट व्यक्ति द्वारा  बंदी बनाया गया हो

स- दोनों

द- उपरोक्त में से कोई नहीं

Constitution of India part 25 : Indian constitution in Hindi

(१०)  वैकल्पिक उपचार की दलील निम्नलिखित रिट के मामले में नहीं उठाई जा सकती है ?

अ- प्रतिषेध

ब- परमादेश

स- दोनों

द- इनमे से कोई नहीं

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here