भारतीय संविधान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी
भाग – 13
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु
Constitution of India part 13 : Indian constitution in Hindi
(१) ” क्रीमी लेयर का सिद्धांत ” जो किसी जाती के खुशहाल वर्ग को आरक्षण की परिधि से बाहर रखता है , कब प्रतिपादित किया गया था ?
अ- अशोक कुमार ठाकुर बनाम बिहार राज्य
ब- मेनका गाँधी बनाम भारत संघ
स- इंद्रा साहनी बनाम भारत संघ
द- मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ
(२) किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने या धारित किया है , की राज्य को अपने कर्मचारियों के मनमाने कार्य के लिए व्यथित व्यक्ति को प्रतिकर देना होगा ?
अ- लखनऊ डेवलपमेंट अथारटी बनाम एम्.के.गुप्ता
ब- कस्तूरी लाल बनाम स्टेट ऑफ़ यू.पी
स- स्टेट ऑफ़ राजस्थान बनाम मुसम्मात विधावती
द- श्याम सुन्दर बनाम स्टेट
(३) पिछड़े पन के विनिश्चय में –
अ- जाति पुर्णतः असंगत है
ब- जाति सुसंगत है किन्तु इसे अनदेखा किया जा सकता है
स- सुसंगत है किन्तु इसे प्रमुख आधार नहीं बनाया जा सकता
द- जाति सुसंगत है और इसे प्रमुख आधार बनाया जा सकता है
(४) उच्चतम न्यायालय ने किस वाद के पश्चात् संविधान संशोधन द्वारा सामाजिक तथा शेक्षिक द्रष्टि से पिछड़े वर्गों के लिए विशेष प्रावधान जोड़े है ?
अ- डी.पि.जोशी. बनाम मध्य भारत राज्य i
ब- एम्.आर.बालाजी बनाम मैसूर राज्य
स- मद्रास राज्य बनाम चम्पाकर दोराई राजन
द- टी .देवासन बनाम भारत संघ
Constitution of India part 13 : Indian constitution in Hindi
(५) क्रीमीलेयर सिद्धांत की विवेचना की गयी थी ?
अ- ए.के.क्रेपक बनाम भारत संघ
ब- इंद्रा साहनी बनाम भारत संघ
स- गोलक नाथ बनाम पंजाब राज्य
द- केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(६) सामाजिक अन्याय से सुरक्षा –
अ- सभी का मुलभुत अधिकार है
ब- केवल अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों का मुलभुत अधिकार है
स- केवल अनुसूचित जन जातियों के व्यक्तियों का मुलभुत अधिकार है
द- उपरोक्त में से कोई नहीं
(७) कौन सा अनुछेद अस्पृश्यता उन्मूलन करता है और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध करता है ?
अ- अनुछेद 16
ब- अनुछेद 17
स- अनुछेद18
द- अनुछेद 19
(८) ” प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट्स एक्ट ” निम्न में से किस अनुछेद के कार्यान्वयन में अधिनियमित किया गया है ?
अ- अनुछेद 17
ब- अनुछेद 18
स- अनुछेद19
द- उपरोक्त में से कोई नहीं
(९) निम्न में से किसके अंतर्गत राज्य में अस्प्रश्यता को समाप्त घोषित किया गया है ?
अ- नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम
ब- अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम 1989
स- भारतीय संविधान
द- उपरोक्त तीनो के द्वारा
Constitution of India part 13 : Indian constitution in Hindi
(१०) क्या कोई भी भारतीय नागरिक किसी भी विदेशी राज्य से उपाधि ग्रहण कर सकता है ?
अ- हाँ
ब- हाँ, परन्तु संसद की पूर्वानुमति के पश्चात ही
स- नहीं
द- हाँ, परन्तु राष्ट्रपति की पूर्वानुमति के पश्चात ही