भारतीय संविधान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी
भाग – 12
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु
Constitution of India part 12 : Indian constitution in Hindi
(१) अनुछेद 15(1) निषेद करता है , की राज्य किसी नागरिक के साथ केवल निम्न आधार पर भेद भाव नहीं करेगा –
अ- धर्म,मूलवंश ,लिंग और जन्मस्थान
ब- धर्म,मूलवंश ,लिंग तथा जन्मस्थान तथा वंश
स- मूलवंश ,लिंग और जन्मस्थान तथा धर्म
द- धर्म,मूलवंश,जाति,लिंग,जन्मस्थान,या इनमे से कोई भी
(२) संविधान में कमजोर वर्गों के संरक्षण के लिए किस अनुछेद में प्रावधान किया गया है ?
अ- अनुछेद 14
ब- अनुछेद 15
स- अनुछेद20
द- अनुछेद 21
(३) अधित्यजन करना अनुज्ञेय है ?
अ- सभी मूल अधिकारों का
ब- किसी भी मूल अधिकार का नही
स- ऐसे मूल अधिकारों का जो पुर्णतः निजी हितो की रक्षा करते हैं
द- ऐसे मूल अधिकारों का जो निति निर्देशक तत्वों से असंगत है
(४) संविधान पिछड़ेपन की अवधारणा का प्रावधान करता है –
अ- गरीब के आधार पर
ब- जाति के पिछड़ेपन के आधार पर
स- व्यवसाय के पिछड़ेपन के आधार पर
द- सामाजिक और शेक्षणिक पिछड़ेपन के आधार पर
Constitution of India part 12 : Indian constitution in Hindi
(५) लोक नियोजन के मामले में सामान अवसर प्राप्त है ?
अ- सभी व्यक्तियों को
ब- सभी नागरिको को
स- गैर नागरिको की भांति सभी नागरिको को
द- उपरोक्त में से कोई नहीं
(६) लोक नियोजन में अवसर की समानता का अधिकार निम्नलिखित में उपलब्ध है ?
अ- आरम्भिक नियुक्ति
ब- प्रोन्नति
द- उपरोक्त सभी
(७) प्रोन्नत पदों पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण की व्यवस्था अब अनुमान्य है ?
अ- अनुछेद16(4) के अधीन
ब- अनुछेद 14(4a) के अधीन
स- इंद्रा सहनी बनाम यूनियन ऑफ़ इण्डिया का निर्णय
द- वेंकटेश कुमार बनाम स्टेट ऑफ़ कर्नाटक का निर्णय
(८) उच्चतम न्यायालय के किस निर्णय के अनुसार राज्य किसी गैर सहायता प्राप्त निजी व्यावसायिक शिक्षण संसथान पर अपनी आरक्षण निति आरोपित नहीं कर सकता ?
अ- एम नागराज बनाम भारत संघ
ब- पी. ए. इनामदार बनाम महाराष्ट्र राज्य
स- टी. एम.ए. पाई फाउन्डेशन बनाम कर्णाटक राज्य
द- इंद्रा सहनी बनाम भारत संघ
(९) अनुछेद 16 (4-क ) प्रोन्नति स्तर पर आरक्षण की अनुमति देता है ?
अ- अनुसूचित जाति के लिए
ब- केवल अनुसूचित जनजाति के लिए
स- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए
द- सभी पिछड़े वर्गों के लिए
Constitution of India part 12 : Indian constitution in Hindi
(1०) आरक्षण के क्षेत्र में अभिजात क्षेणी की परिकल्पना निम्नलिखित के संदर्भ में लागु होती है ?
अ- अनुसूचित जाती एवं जनजाति
ब- अन्य पिछड़ा वर्ग
स- दोनों
द- उपरोक्त में से कोई नही