Home ALL POST आधार कार्ड अपडेट | Aadhar card update

आधार कार्ड अपडेट | Aadhar card update

1785
0

आधार कार्ड अपडेट | Aadhar card update

Aadhar card update

हेल्लो फ्रेंड्स ,

आधार मेरा अधिकार , मेरी पहचान . लेकिन यदि आपकी पहचान ही गलत हो तब ? मतलब यदि आपका आधार कार्ड में कोई गलती हो तब . ऐसे में आपको आधार कार्ड अपडेट (Aadhar card update) करने की आवश्यकता होगी .

आज मै आपको अपने इस आर्टिकल में आधार कार्ड अपडेट ( Aadhar card update )  कैसे करना है और इसके क्या क्या तरीके हैं यह बताने वाला हूँ .

तो यदि आपके आधार कार्ड में भी कोई त्रुटी है , या उसमे कोई संशोधन या सुधार करना है तो आप   मेरे  आर्टिकल की मदद से घर बेठे ही अपना आधार कार्ड अपडेट ( Aadhar card update  )   कर सकते हैं .

पिछले कुछ समय से भारतीय सरकार ने जिस तरह से हर काम में आधार कार्ड को अनिवार्य कर उसका महत्त्व बढाया है .

उसे देखते हुए तो यही लगता है की अब कोई भी कार्य बिना आधार कार्ड के नहीं होना है . इसलिए भी आधार कार्ड को अपडेट करना जरुरी हो गया है .

तो चलिए जान लेते हैं की हम घर बेठे ही आधार कार्ड अपडेट ( Aadhar card update ) किस तरह से कर सकते हैं .

आधार कार्ड अपडेट ( Aadhar card update ) करने के तरीके

1 – Update aadhar Details (online )

2 – Update Request by post

3 – Update at Enrolment centre

आधार कार्ड अपडेट (Aadhar card update) का पहला तरीका

1 – Update aadhar Details (online )

इस तरीके से आप घर पर ही ऑनलाइन अपने आधार कार्ड की त्रुटियों को दूर कर सकते हो .

आन लाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपके पास वह मोबाइल नंबर होना जरुरी है जिसे आपने आधार कार्ड बनवाते वक्त दर्ज कराया था .

क्योंकि ASSUP ( Aadhar Self Service Update Portal ) में लॉग इन करने के लिए आपको आपको अपना आधार नंबर और केप्चा कॉड भरना होता है

उसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है , जिसे आपने आधार कार्ड बनवाते वक्त दर्ज कराया था .

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार करने के लिए आपके पास उस मोबाइल नंबर का होना जरुरी है , और यदि आपके पास वह मोबाइल नंबर नहीं है तो आप आधार कार्ड अपडेट नहीं कर पाएंगे .

मोबाइल नंबर न होने की स्थिति में आपके पास आधार कार्ड अपडेट करने के दो तरीके हैं जो मैंने नीचे बताये हैं .

ऐसे करे आधार कार्ड अपडेट (Aadhar card update )

STEP – 1 आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना है .

https://uidai.gov.in/

STEP – 2 उसके बाद आपको Update Aadhar Details (online) लिंक पर क्लिक करना है .

aSTEP – 3 अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको पेज के आखिर में Click here पर क्लिक करना है .

STEP – 4 आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको –

१ – आपका आधार नंबर भरना है 

२ – केप्चा कॉड भरना है 

३ – Send OTP पर क्लिक करना है 

STEP – 5  अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर OPT आ गया होगा जिसे आपको बताये हुए स्थान में भरकर LOGIN पर क्लिक करना है .

aSTEP – 6 अब आप Aadhar Self Service Update Portal (ASSUP ) पर लॉग इन हो चुके हैं .

STEP – 7 आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको जो भी सुधार करना है उस पर क्लिक करना है , और SUBMIT बटन पर क्लिक करना है .

aSTEP – 8 अगले पेज में आपको सुधार करने के बाद Submit Update Request पर क्लिक करना है .

STEP – 9 अगले पेज में Terms and Condition को Agree कर Proceed पर क्लिक कीजिये .

aSTEP – 10 Proceed पर क्लिक करने के बाद आपने जो भी आधार कार्ड में संशोधन किया है वह अपडेट हो जायेगा . 

इस तरह से आप घर बेठे ही आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं .

आधार कार्ड अपडेट (Aadhar card update) का दूसरा तरीका

2 – Update Request by post

हमें इसकी जरुरत तब होती है जब हम ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट नहीं कर पा रहे हैं . इसके लिए आपको एक फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकलना होगा .

आप उस फॉर्म में वे सभी जानकारी ठीक से भरे जिसे आप सुधारना चाहते हैं , और फॉर्म को भरने के बाद उसके साथ जरुरी दस्तावेज की प्रतिलिपि भी एक लिफाफे में भरकर निचे दिए गये पते पर भेज दीजिये .

FORM DOWNLOAD LINK 

पता –  UIDAI

POST BOX NO.99

BANJARA HILLS 

HYDERABAD – 500034, INDIA

आधार कार्ड अपडेट (Aadhar card update) का तीसरा तरीका

3 – Update at Enrolment centre

इस तरीके से आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको अपने नजदीकी इनरोलमेंट सेंटर पर जाना है ,यहाँ पर जाकर आप अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं .यहाँ पर आप अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेज देकर जाएँ .

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here