Home LAW धारा 53a क्या है | 53a Ipc in Hindi | IPC Section...

धारा 53a क्या है | 53a Ipc in Hindi | IPC Section 53a

6980
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “निर्वासन क्या है | भारतीय दंड संहिता की धारा 53A क्या है | 53a Ipc in Hindi | IPC Section 53a | Construction of reference to transportation के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 53A क्या है | 53A Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 53a ] हिंदी में –

निर्वासन के प्रति निर्देश का अर्थ लगाना-

(1) उपधारा (2) और उपधारा (3) के उपबन्धों के अध्यधीन किसी अन्य तत्समय प्रवॄत्त विधि में, या किसी ऐसी विधि या किसी निरसित अधिनियमिति के आधार पर प्रभावशील किसी लिखत या आदेश में आजीवन निर्वासन के प्रति निर्देश का अर्थ यह लगाया जाएगा कि वह आजीवन कारावास के प्रति निर्देश है ।

(2) हर मामले में, जिसमें कि किसी अवधि के लिए निर्वासन का दण्डादेश दण्ड प्रव्रिEया संहिता (संशोधन) अधिनियम, 1[1955 (1955 का 26)] के प्रारम्भ से पूर्व दिया गया है, अपराधी से उसी प्रकार बरता जाएगा, मानो वह उसी अवधि के लिए कठिन कारावास के लिए दण्डादिष्ट किया गया हो ।

(3) किसी अन्य तत्समय प्रवॄत्त विधि में किसी अवधि के लिए निर्वासन या किसी लघुतर अवधि के लिए निर्वासन के प्रति (चाहे उसे कोई भी नाम दिया गया हो) कोई निर्देश लुप्त कर दिया गया समझा जाएगा ।

(4) किसी अन्य तत्समय प्रवॄत्त विधि में निर्वासन के प्रति जो कोई निर्देश हो—

(क) यदि उस पद से आजीवन निर्वासन अभिप्रेतहै, तो उसका अर्थ आजीवन कारावास के प्रति निर्देश होना लगाया जाएगा ;
(ख) यदि उस पद से किसी लघुतर वधि के लिए निर्वासन अभिप्रेत है, तो यह समझा जाएगा कि वह लुप्त कर दिया गया है ।

[ Ipc Sec. 53a ] अंग्रेजी में –

Construction of reference to transportation ”–

(1) Subject to the provisions of sub-section (2) and sub-section (3), any reference to “transportation for life” in any other law for the time being in force or in any instrument or order having effect by virtue of any such law or of any enactment repealed shall be construed as a reference to “imprisonment for life”.

(2) In every case in which a sentence of transportation for a term has been passed before the commencement of the Code of Criminal Procedure (Amendment) Act, 2[1955] (26 of 1955), the offender shall be dealt with in the same manner as if sentenced to rigorous imprisonment for the same term.

(3) Any reference to transportation for a term or to transportation for any shorter term (by whatever name called) in any other law for the time being in force shall be deemed to have been omitted.

(4) Any reference to “transportation” in any other law for the time being in force shall,-

53a Ipc in Hindi

(a) If the expression means transportation for life, be construed as a reference to imprisonment for life;

(b) If the expression means transportation for any shorter term, be deemed to have been omitted.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here