Home LAW बलात्संग क्या है | 375 ipc in hindi | What is rape

बलात्संग क्या है | 375 ipc in hindi | What is rape

4745
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ बलात्संग क्या है | धारा 375 क्या है | 375 ipc in hindi | What is rape ” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

बलात्संग क्या है | धारा 375 क्या है | 375 ipc in hindi | What is rape 

भारतीय दंड संहिता की धारा 375 के अनुसार – ” बलात्संग क्या है “

बलात्संग- जो पुरुष एतस्मिन् पश्चात् अपवादित दशा के सिवाय किसी स्त्री के साथ निम्रलिखित छह भांति की परिस्थितियों में से किसी परिस्थिति में मैथुन करता है, वह पुरुष “बलात्संग’ करता है, यह कहा जाता है :

पहला-उस स्त्री की इच्छा के विरुद्ध । दूसरा-उस स्त्री की सम्मति के बिना।

तीसरा-उस स्त्री की सम्मति से, जबकि उसकी सम्मति, उसे या ऐसे किसी व्यक्ति को, जिससे वह हितबद्ध है, मृत्यू या उपहति के भय में डालकर अभिप्राप्त की गई है।

चौथा-उस स्त्री की सम्मति से, जबकि वह परुष यह जानता है कि वह उस स्त्री का पति नहीं है और उस स्त्री ने सम्मति इसलिए दी है कि वह विश्वास करती है. कि वह ऐसा परुष है जिससे वह विधिपर्वक विवाहित है या विवाहित होन का विश्वास करती है।

पांचवां-उस स्त्री की सम्मति से, जबकि ऐसी सम्मति देने के समय वह विकृतचित्त या मत्तता के कारण या उस पुरुष द्वारा व्यक्तिगत रूप में या किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से कोई संज्ञा शून्यकारी या अस्वास्थ्यकर पदार्थ दिए जाने के कारण, उस बात की, जिसके बारे में वह सम्मति देती है, प्रकृति और परिणामों को समझने में असमर्थ है। । छठा- उस स्त्री की सम्मति से या बिना सम्मति के, जबकि वह सोलह वर्ष से कम आयु की है।

स्पष्टीकरण- बलात्संग के अपराध के लिए आवश्यक मैथुन गठित करने के लिए प्रवेशन पर्याप्त है। अपवाद-पुरुष का अपनी पत्नी के साथ मैथुन बलात्संग नहीं है जबकि पत्नी पन्द्रह वर्ष से कम आयु की नहीं है।

टिप्पणी –

भारतीय परिपेक्ष में संपुष्टि की अनुपस्थिति में लैंगिक हमले के पीड़ित के साक्ष्य पर कार्य करने से इन्कार करना नियम के रूप में क्षति में अपमान जोड़ना है । सिद्धान्तत: लैंगिक हमले के पीड़ित का साक्ष्य और चोटिल साक्षी का साक्ष्य समान स्थान पर ही खडा है यदि पीडित के साक्ष्य में कोई मूल कमी नहीं है, और सम्भावना घटक उसे अविश्वसनीय नहीं बनाते. सामान्य नियम यह है कि सिवाय चिकित्सीय साक्ष्य के जहाँ संपुष्टि की प्रत्याशा की जा सकती है, संपुष्टि पर जोर देने का कोई कारण नहीं। भारवाडा भोगिन भाई बनाम गुजरात राज्य, AIR 1983 SC 753 ।

What is rape | Section 375 in The Indian Penal Code

375. Rape.—A man is said to commit “rape” who, except in the case hereinafter excepted, has sexual intercourse with a woman under circumstances falling under any of the six following descriptions:—

(First) — Against her will.
(Secondly) —Without her consent.
(Thirdly) — With her consent, when her consent has been obtained by putting her or any person in whom she is interested in fear of death or of hurt.
(Fourthly) —With her consent, when the man knows that he is not her husband, and that her consent is given because she believes that he is another man to whom she is or believes herself to be law­fully married.
(Fifthly) — With her consent, when, at the time of giving such consent, by reason of unsoundness of mind or intoxication or the administration by him personally or through another of any stupe­fying or unwholesome substance, she is unable to understand the nature and consequences of that to which she gives consent.

375 ipc

(Sixthly) — With or without her consent, when she is under sixteen years of age. Explanation.—Penetration is sufficient to constitute the sexual intercourse necessary to the offence of rape.
(Exception) —Sexual intercourse by a man with his own wife, the wife not being under fifteen years of age, is not rape.

यदि आपका ” बलात्संग क्या है | धारा 375 क्या है | 375 ipc in hindi | What is rape  से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदियाBUY  Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदियाBUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here