इस आर्टिकल में मै आपको “ विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम की क़ानूनी धाराएं | कानूनी धारा लिस्ट pdf download | Specific relief act sections list in hindi ” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम की क़ानूनी धाराएं | Specific relief act sections list in hindi
- 1-संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारम्भ
- 2-परिभाषाएँ
- 3-व्यावृत्तियाँ
- 4-विनिर्दिष्ट अनुतोष का व्यक्तिगत सिविल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए ही अनुदत्त किया जाना, दण्ड विधियों के प्रवर्तन के लिए नहीं
- 5-विनिर्दिष्ट स्थावर सम्पत्ति का प्रत्युद्धरण
- 6-स्थावर सम्पत्ति से बेकब्जा किए गए व्यक्ति द्वारा वाद
- 7-विनिर्दिष्ट जंगम सम्पत्ति का प्रत्युद्धरण
- 8-जिस व्यक्ति का कब्जा है किन्तु स्वामी के नाते नहीं है, उसका उन व्यक्तियों को, जो अव्यवहित कब्जे के हकदार हैं परिदत्त करने का दायित्व
- 9-संविदा पर आधारित अनुतोष के वादों में प्रतिरक्षाएँ
- 10-दशाएं जिनमें संविदा का विनिर्दिष्ट पालन प्रवर्तनीय है
specific relief act in hindi
- 11-दशाएं जिनमें न्यासों के संसक्त संविदाओं का विनिर्दिष्ट पालन प्रवर्तनीय है
- 12-संविदा के भाग का विनिर्दिष्ट पालन
- 13-हक न रखने वाले या अपूर्ण हक वाले व्यक्ति के विरुद्ध नेता या पट्टेदार के अधिकार
- 14-संविदाएं जो विनिर्दिष्टतः प्रवर्तनीय नहीं हैं
- 15-कौन विनिर्दिष्ट पालन अभिप्राप्त कर सकेगा
- 16-अनुतोष का वैयक्तिक वर्जन
- 17-किसी सम्पत्ति के बेचने या पट्टे पर देने की ऐसे व्यक्ति द्वारा संविदा जिसका उस पर कोई हक न हो, विनिर्दिष्टः प्रवर्तनीय नहीं है
- 18-फेरफार किए बिना अप्रवर्तन
- 19-पक्षकारों के और उनसे व्युत्पन्न पश्चात्वर्ती हक के अधीन दावा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अनुतोष
- 20-विनिर्दिष्ट पालन की डिक्री करने के बारे में विवेकाधिकार
SPECIFIC RELIEF ACT 1963 – PDF DOWNLOAD in English
- 21-कतिपय मामलों में प्रतिकर दिलाने की शक्ति
- 22-कब्जा, विभाजन, अग्रिम धन के प्रतिदाय आदि के लिए अनुतोष करने की शक्ति
- 23-नुकसानी का परिनिर्धारण विनिर्दिष्ट पालन के लिए वर्जन न होगा
- 24-विनिर्दिष्ट पालन के बाद के खारिज होने के पश्चात् भंग के लिए प्रतिकर के बाद का वर्जन
- 25-कतिपय पंचाटों को और व्यवस्थापनों को निष्पादित करने की वसीयती निदेशों को पूर्ववर्ती धाराओं का लागू होना
- 26-लिखतें कब परिशोधित की जा सकेंगी
- 27-विखंडन कब न्यायनिर्णीत या नामंजूर किया जा सकेगा
- 28-स्थावर सम्पत्ति के विक्रय या पट्टे पर दिए जाने के लिए ऐसी संविदाओं का, जिनके विनिर्दिष्ट पालन की डिक्री की जा चुकी हो, कतिपय परिस्थितियों में विखंडन
- 29-विनिर्दिष्ट पालन के बाद में विखंडन की अनकल्पिक प्रार्थना
- 30-विखंडित कराने वाले पक्षकारों से न्यायालय साम्या बरतने की अपेक्षा कर सकेगा
Specific relief Act Pdf download in hindi
- 31-कब रद्दकरण का आदेश दिया जा सकेगा
- 32-कौन सी लिखतें भागतः रद्द की जा सकेंगी
- 33-फायदा प्रत्यावर्तित करने या प्रतिकर दिलाने की अपेक्षा करने की शक्ति जब लिखत रद्द की जाए या उसका शून्य था शून्यकरणीय होने के आधार पर सफलतापूर्वक प्रतिरोध किया जाए
- 34- प्रास्थिति या अधिकार की घोषणा के बारे में न्यायालय का विवेकाधिकार
- 35-घोषणा का प्रभाव
- 36-निवारक अनुतोष कैसे अनुदत्त किया जाता है
- 37-अस्थायी और शाश्वत व्यादेश
- 38-शाश्वत व्यादेश कब अनुदत्त किया जाता है
- 39-आज्ञापक व्यादेश
- 40-व्यादेश के स्थान पर या उसके अतिरिक्त नुकसानी
specific relief act notes pdf
- 41-व्यादेश कब नामंजूर किया जाता है
- 42-नकारात्मक करार के पालन का व्यादेश
- 43-1940 के अधिनियम 10 का संशोधन — [निरसन और संशोधन अधिनियम, 1974 (1974 का 56), धारा 2, अनुसूची 1 द्वारा निरसित
- 44-निरसन — [निरसन और संशोधन अधिनियम, 1974 (1974 का 56), धारा 2, अनुसूची । द्वारा निरसित