Home LAW भारतीय वन अधिनियम धारा 85 | Section 85 of Indian Forest Act...

भारतीय वन अधिनियम धारा 85 | Section 85 of Indian Forest Act in Hindi

893
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपको ” बन्धपत्र के अधीन शोध्य शास्तियों की वसूली | भारतीय वन अधिनियम धारा 85  | Section 85 of Indian Forest Act in Hindi | Section 85 Forest Act in Hindi | भारतीय वन अधिनियम की धारा 85 | Recovery of penalties due under bondके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय वन अधिनियम धारा 85 | Section 85 of Indian Forest Act in Hindi

[ Indian Forest Act Section 85 in Hindi ] –

बन्धपत्र के अधीन शोध्य शास्तियों की वसूली

जबकि कोई व्यक्ति, इस अधिनियम के किसी उपबन्ध के अनुसार या उसके अधीन बनाए गए किसी नियम के अनुपालन में, किसी बन्धपत्र या लिखत द्वारा किसी कर्तव्य या कार्य के पालन के लिए, अपने को आबद्ध करता है, या किसी बन्धपत्र या लिखत द्वारा प्रसंविदा करता है कि मैं या मैं और मेरे सेवक और अभिकर्तागण किसी कार्य से प्रविरत रहेंगे, तब भारतीय संविदा अधिनियम, 1872 (1872 का 9) की धारा 74 में किसी बात के होते हुए भी ऐसे बन्धपत्र या लिखत में जो राशि उसकी शर्तों के भंग होने की दशा में दी जाने वाली राशि के रूप में वर्णित है, ऐसे भंग होने की दशा में उस समस्त राशि को ऐसे वसूल किया जा सकेगा मानो वह राशि भू-राजस्व की बकाया हो ।

भारतीय वन अधिनियम धारा 85

[ Indian Forest Act Section 85 in English ] –

Recovery of penalties due under bond ”–

When any person, in accordance with any provision of this Act, or in compliance with any rule made thereunder, binds himself by any an bond or instrument to perform any duty or act or covenants by any bond or instrument that he, or that he and his servants and agents will abstain from any act, the whole sum mentioned in such bond or instrument as the amount to be paid in case of a breach of the conditions thereof may, notwithstanding anything in section 74 of the Indian Contract Act, 1872 (9 of 1872), be recovered from him in case of such breach as if it were an arrear of land revenue.

भारतीय वन अधिनियम धारा 85


भारतीय वन अधिनियम 1927  

PDF download in Hindi

Indian Forest Act 1927

PDF download in English 


Section 1 Forest Act in Hindi Section 1 Forest Act in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here