Home LAW कंपनी अधिनियम धारा 65 | Section 65 of Companies Act in Hindi

कंपनी अधिनियम धारा 65 | Section 65 of Companies Act in Hindi

1620
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपको ” परिसीमित कम्पनी में संपरिवर्तन पर, अपरिसीमित कंपनी पर आरक्षित शेयर पूंजी प्रदान करना |  Unlimited company to provide for reserve share capital on conversion into limited  company | कंपनी अधिनियम धारा 65  | Section 65 of Companies Act in Hindi | कंपनी अधिनियम की धारा 65  के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

Section 65 of Companies Act in Hindi

[ Companies Act Sec. 65 in Hindi ] –

परिसीमित कम्पनी में संपरिवर्तन पर, अपरिसीमित कंपनी पर आरक्षित शेयर पूंजी प्रदान करना-

शेयर पूंजी वाली कोई अपरिसीमित कंपनी, इस अधिनियम के अधीन परिसीमित कंपनी के रूप में रजिस्ट्रीकरण के लिए संकल्प द्वारा निम्नलिखित में से कोई एक या दोनों बातें कर सकेगी, अर्थात् :

(क) अपने प्रत्येक शेयर की अभिहित रकम की वृद्धि द्वारा अपनी शेयर पूंजी की अभिहित रकम की इस शर्त के अधीन रहते हुए वृद्धि, कि बढ़ी हुई पूंजी का कोई भाग, कंपनी के परिसमापन की दशा में और उसके प्रयोजनों के सिवाय मांग किए जाने के योग्य नहीं होगा;

(ख) यह उपबंध कर सकेगी कि इसकी मांग न की गई शेयर पूंजी का विनिर्दिष्ट भाग, कंपनी के परिसमापन की दशा में और उसके प्रयोजनों के सिवाय मांग किए जाने के योग्य नहीं होगा ।

कंपनी अधिनियम धारा 65

[ Companies Act Section 65 in English ] –

Unlimited company to provide for reserve share capital on conversion into limited  company”–

An unlimited company having a share capital may, by a resolution for registration as a  limited company under this Act, do either or both of the following things, namely— 

(a) increase the nominal amount of its share capital by increasing the nominal amount of each of  its shares, subject to the condition that no part of the increased capital shall be capable of being called  up except in the event and for the purposes of the company being wound up; 

(b) provide that a specified portion of its uncalled share capital shall not be capable of being  called up except in the event and for the purposes of the company being wound up. 

कंपनी अधिनियम धारा 65


कंपनी अधिनियम 2013  

PDF download in Hindi

Companies Act 2013 PDF

Pdf download in English 


Section 1 Forest Act in Hindi Section 1 Forest Act in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here