आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ दंड न्यायालयों के वर्ग | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 6 क्या है | section 6 Crpc in Hindi | CRPC Section 6 | Classes of Criminal Courts. ” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 6 | Section 6 in The Code Of Criminal Procedure
[ Crpc Sec. 6 in Hindi ] –
दंड न्यायालयों के वर्ग-
उच्च न्यायालयों और इस संहिता से भिन्न किसी विधि के अधीन गठित न्यायालयों के अतिरिक्त, प्रत्येक राज्य में निम्नलिखित वर्गों के दंड न्यायालय होंगे, अर्थात् :
(1) सेशन न्यायालय:
(ii) प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट और किसी महानगर क्षेत्र में महानगर मजिस्ट्रेट ;
(iii) द्वितीय वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट ; और
(iv) कार्यपालक मजिस्ट्रेट।
धारा 6 Crpc
[ Crpc Sec. 6 in English ] –
“ Classes of Criminal Courts. ”–
Besides the High Courts and the Courts constituted under any law, other than this Code, there shall be, in every State, the following classes of Criminal Courts, namely:-
(i) Courts of Session;
(ii) Judicial Magistrates of the first class and, in any metropolitan area, Metropolitan Magistrates;
(iii) Judicial Magistrates of the second class; and
(iv) Executive Magistrates.
धारा 6 Crpc
- सामान्य आशय क्या है
- संविदा का उन्मोच
- संविदा कल्प या आभासी संविदा क्या है
- समाश्रित संविदा किसे कहते हैं
- उपनिधान उपनिहिती और उपनिधाता
- उपनिहिति का धारणाधिकार
- गिरवी से आप क्या समझते है
- क्षतिपूर्ति की संविदा
- आर्टिकल 66A क्या है
- गॄह-भेदन किसे कहते हैं
- आपराधिक अतिचार किसे कहते हैं
- संपत्ति की प्राइवेट प्रतिरक्षा
- शरीर की प्राइवेट प्रतिरक्षा
- कौन से करार संविदा हैं
- स्वतंत्र सहमती किसे कहते हैं
- शून्य और शून्यकरणीय संविदा
- प्रतिफल क्या है
- स्वीकृति क्या है
- प्रस्ताव से क्या समझते हो
- संविदा किसे कहते है