Home LAW भारतीय वन अधिनियम धारा 57 | Section 57 of Indian Forest Act...

भारतीय वन अधिनियम धारा 57 | Section 57 of Indian Forest Act in Hindi

1086
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपको ” जब अपराधी अज्ञात है, या पाया न जा सके, तब प्रक्रिया | भारतीय वन अधिनियम धारा 57  | Section 57 of Indian Forest Act in Hindi | Section 57 Forest Act in Hindi | भारतीय वन अधिनियम की धारा 57 | Procedure when offender not known or cannot be foundके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय वन अधिनियम धारा 57 | Section 57 of Indian Forest Act in Hindi

[ Indian Forest Act Section 57 in Hindi ] –

जब अपराधी अज्ञात हैया पाया  जा सकेतब प्रक्रिया

जब कि अपराधी अज्ञात है या पाया नहीं जा सकता, तब यदि मजिस्ट्रेट का यह निष्कर्ष है कि कोई अपराध किया गया है, तो वह यह आदेश दे सकेगा कि जिस सम्पत्ति के संबंध में अपराध हुआ है, वह अधिहृत की जाए और वन अधिकारी द्वारा अपने भारसाधन में ले ली जाए या उस व्यक्ति को दे दी जाए जिसे मजिस्ट्रेट उसका हकदार समझता हैः

परन्तु जब तक कि ऐसी सम्पत्ति के अभिग्रहण की तारीख से एक मास का अवसान न हो गया हो, या उस पर किसी अधिकार का दावा करने वाले व्यक्ति की, यदि कोई हो, और ऐसे साक्ष्य की, यदि कोई हो, जिसे वह अपने दावे के समर्थन में पेश करे, सुनवाई नहीं हो जाती है, तब तक ऐसा कोई आदेश नहीं दिया जाएगा ।

भारतीय वन अधिनियम धारा 57

[ Indian Forest Act Section 57 in English ] –

Procedure when offender not known or cannot be found”–

When the offender is not known or cannot be found, the Magistrate may, if he finds that an offence has been committed, order the property in respect of which the offence has been committed to be confiscated and taken charge of by the Forest-officer, or to be made over to the person whom the Magistrate deems to be entitled to the same: 

Provided that no such order shall be made until the expiration of one month from d date of seizing such property, or without hearing the person, if any, claiming any rig thereto, and the evidence, if any, which he may produce in support of his claim. 

भारतीय वन अधिनियम धारा 57


भारतीय वन अधिनियम 1927  

PDF download in Hindi

Indian Forest Act 1927

PDF download in English 


Section 1 Forest Act in Hindi Section 1 Forest Act in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here