आजके इस आर्टिकल में मैआपको ” वनअपराध के लिए हुए विचारण की समाप्ति पर, उस वनउपज का व्ययन जिसके सम्बन्ध में यह अपराध हुआ है | भारतीय वन अधिनियम धारा 56 | Section 56 of Indian Forest Act in Hindi | Section 56 Forest Act in Hindi | भारतीय वन अधिनियम की धारा 56 | Disposal on conclusion of trial for forest-offence, of produce in respect of which it was committed” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
भारतीय वन अधिनियम धारा 56 | Section 56 of Indian Forest Act in Hindi
[ Indian Forest Act Section 56 in Hindi ] –
वनअपराध के लिए हुए विचारण की समाप्ति पर, उस वनउपज का व्ययन जिसके सम्बन्ध में यह अपराध हुआ है–
जब किसी वन विषयक अपराध का विचारण समाप्त हो जाता है, तब यदि वह वनउपज, जिसके संबंध में ऐसा अपराध हुआ है, सरकार की सम्पत्ति है या उसका अधिहरण हुआ है, तो वह वन अधिकारी द्वारा अपने भारसाधन में ले ली जाएगी, और किसी अन्य दशा में, उसका ऐसी रीति से व्ययन किया जा सकेगा, जैसी न्यायालय निर्दिष्ट करे ।
भारतीय वन अधिनियम धारा 56
[ Indian Forest Act Section 56 in English ] –
“Disposal on conclusion of trial for forest-offence, of produce in respect of which it was committed”–
When the trial of any forest-offence is concluded, any forest-produce in respect of which such offence has been committed shall, if it is the property of Government or has been confiscated, be taken charge of by a Forest-officer, and, in any other case, may be disposed of in such manner as the Court may direct.
भारतीय वन अधिनियम धारा 56
भारतीय वन अधिनियम 1927
Indian Forest Act 1927
![]() ![]() |
![]() ![]() |