Home LAW धारा 5 बाल श्रम निषेध अधिनियम | Section 5 of Child Labour...

धारा 5 बाल श्रम निषेध अधिनियम | Section 5 of Child Labour Act Hindi

1534
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “बालक श्रम तकनीकी सलाहकार समिति | बाल श्रम ( प्रतिषेध और विनियमन ) अधिनियम की धारा 5 क्या है | Section 5 Child Labour Act in Hindi | Section 5 of Child Labour Act | धारा 5 बाल श्रम ( प्रतिषेध और विनियमन ) अधिनियम | Child Labour Technical Advisory Committee के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

बाल श्रम ( प्रतिषेध और विनियमन ) अधिनियम की धारा 5 |  Section 5 of Child Labour Act | Section 5 Child Labour Act in Hindi

[ Child Labour Act Section 5 in Hindi ] –

” बालक श्रम तकनीकी सलाहकार समिति “

(1) केन्द्रीय सरकार, राजपत्र में अधिसूचना द्वारा, एक सलाहकार समिति का गठन कर सकेगी जिसे बालक श्रम तकनीकी सलाहकार समिति कहा जाएगा (जिसे इस धारा में इसके पश्चात् समिति कहा गया है) और जो केन्द्रीय सरकार को अनुसूची में उपजीविकाओं और प्रक्रियाओं को जोड़ने के प्रयोजन के लिए सलाह देने के लिए होगी।

(2) समिति एक अध्यक्ष और दस से अनधिक उतने सदस्यों से मिलकर बनेगी जो केन्द्रीय सरकार द्वारा नियुक्त किए जाएं।

(3) समिति की बैठकें उतनी बार होगी जितनी बार वह मावश्यक समझे और उसे अपनी प्रक्रिया को विनियमित करने की शक्ति होगी।

(4) समिति, यदि वह ऐसा करना आवश्यक समझे तो एक या अधिक उपसमितियां गठित कर सकेगी और किसी ऐसी उपसमिति में, साधारणतया या किसी विशेष मामले के विचारण के लिए ऐसे किसी व्यक्ति को, जो समिति का सदस्य नहीं है, नियुक्त कर सकेगी।

(5) समिति के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की पदावधि, उनके पदों में आकस्मिक रिक्तियां भरने की रीति, और उनको संदेय भत्ते, यदि कोई हों, और वे शत और निबंधन, जिनके अधीन रहते हुए, समिति ऐसे व्यक्ति को, जो उस समिति का सदस्य नहीं है, अपनी किसी उपसमिति का सदस्य नियुक्त कर सकेगी, वे होंगे जो विहित किए जाएं।

धारा 5 Child Labour Act

[ Child Labour Act Sec. 5 in English ] –

Child Labour Technical Advisory Committee”–

(1) The Central Government may, by notification in the Official Gazette, constitute an advisory committee to be called the Child Labour Technical Advisory Committee (hereafter in this section referred to as the  Committee) to advise the Central Government for the purpose of addition of occupations and processes to the Schedule.

(2) The Committee shall consist of a Chairman and such other members not exceeding ten, as may be appointed by the Central Government. 

(3) The Committee shall meet as often as it may consider necessary and shall have power to regulate its own procedure. 

(4) The Committee may, if it deems it necessary so to do, constitute one or more sub-committees and may appoint to any such sub-committee, whether generally or for the consideration of any particular matter, any person who is not a member of the Committee. 

(5) The term of office, of the manner of filling casual vacancies in the office of, and the allowances, if any, payable to, the Chairman and other members of the Committee, and the conditions and restrictions subject to which the Committee may appoint any person who is not a member of the Committee as a member of any of its sub- committees shall be such as may be prescribed. 

धारा 5 Child Labour Act 

बाल श्रम ( प्रतिषेध और विनियमन ) अधिनियम  

PDF download in Hindi

Child Labour Act

Pdf download in English 

Ipc sections Ipc sections
Section 67A of Indian Evidence Act Section 1 of Child Labour Act
Section 67A of Indian Evidence Act Section 1 of Child Labour Act
Section 67A of Indian Evidence Act Section 1 of Child Labour Act
Section 67A of Indian Evidence Act Section 1 of Child Labour Act
Section 67A of Indian Evidence Act Section 1 of Child Labour Act

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here