आज के इस आर्टिकल में मै आपको “मुचलके के बजाय निक्षेप | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 445 क्या है | section 445 CrPC in Hindi | Section 445 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 445 | Deposit instead of recognizance” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 445 | Section 445 in The Code Of Criminal Procedure
[ CrPC Sec. 445 in Hindi ] –
मुचलके के बजाय निक्षेप-
जब किसी व्यक्ति से किसी न्यायालय या अधिकारी द्वारा प्रतिभुओं सहित या रहित बंधपत्र निष्पादित करने की अपेक्षा की जाती है तब वह न्यायालय या अधिकारी, उस दशा में जब वह बंधपत्र सदाचार के लिए नहीं है उसे ऐसे बंधपत्र के निष्पादन के बदले में इतनी धनराशि या इतनी रकम के सरकारी वचन पत्र, जितनी वह न्यायालय या अधिकारी नियत करे, निक्षिप्त करने की अनुज्ञा दे सकता है।
धारा 445 CrPC
[ CrPC Sec. 445 in English ] –
“Deposit instead of recognizance ”–
When any person is required by any Court or officer to execute a bond with or without sureties, such Court or officer may, except in the case of a bond for good behaviour, permit him to deposit a sum of money
or Government promissory notes to such amount as the Court or officer may fix in lieu of executing such bond.