Home LAW धारा 41 विनिर्दिष्ट अनुतोष | Section 41 of Specific relief act in...

धारा 41 विनिर्दिष्ट अनुतोष | Section 41 of Specific relief act in Hindi

5397
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “व्यादेश कब नामंजूर किया जाता है | विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम की धारा 41 क्या है | Section 41 Specific relief act in Hindi | Section 41 of Specific relief act | धारा 41 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम | Injunction when refusedके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम की धारा 41 |  Section 41 of Specific relief act

[ Specific relief act Sec. 41 in Hindi ] –

व्यादेश कब नामंजूर किया जाता है-

 व्यादेश अनुदत्त नहीं किया जा सकता———

(क) किसी व्यक्ति को किसी ऐसी न्यायिक कार्यवाही के अभियोजन से अवरुद्ध करने को जो ऐसे वाद के, जिसमें व्यादेश ईप्सित है, संस्थित किए जाने के समय लंबित हो, जब तक कि ऐसा अवरोध कार्यवाहियों के बाहुल्य को निवारित करने के लिए आवश्यक न हो;

(ख) किसी व्यक्ति को ऐसे न्यायालय में, जो उस न्यायालय के अधीनस्थ नहीं है जिससे व्यादेश ईप्सित है, किसी कार्यवाही को संस्थित या अभियोजित करने से अवरुद्ध करने को;

(ग) किसी व्यक्ति को किसी विधायी निकाय के समक्ष आवेदन करने से अवरुद्ध करने को;

(घ) किसी व्यक्ति को किसी आपराधिक मामले में कोई कार्यवाही संस्थित या अभियोजित करने से अवरुद्ध करने को

(ङ) ऐसी संविदा का भंग निवारित करने को जिसका विनिर्दिष्टत: पालन प्रवर्तनीय नहीं है।

(च) किसी ऐसे कार्य को न्यूसेंस के आधार पर निवारित करने को, जिसके संबंध में यह युक्तियुक्त तौर पर स्पष्ट न हो कि वह न्यूसेंस हो जाएगा;

(छ) किसी ऐसे चालू रहने वाले भंग को निवारित करने को, जिसमें वादी उपमत हो गया हो;

(ज) जब कि समानतः प्रभावकारी अनुतोष कार्यवाही के किसी अन्य प्रायिक ढंग द्वारा निश्चयपूर्वक अभिप्राप्त किया जा सकता हो सिवाय न्यासभंग की दशा के;

(झ) जबकि वादी या उसके अभिकर्ताओं का आचरण ऐसा रहा हो जो उसे न्यायालय की मदद पाने के लिए निर्हकित कर दे

(ञ) जबकि वादी का उस मामले में कोई वैयक्तिक हित न हो।

धारा 41 Specific relief act

[ Specific relief act Sec. 41 in English ] –

“ Injunction when refused”–

An injunction cannot be granted—

(a) to restrain any person from prosecuting a judicial proceeding pending at the institution of the suit in which the injunction is sought, unless such restraint is necessary to prevent a multiplicity of proceedings;

(b) to restrain any person from instituting or prosecuting any proceeding in a court not sub-ordinate to that from which the injunction is sought;

(c) to restrain any person from applying to any legislative body;

(d) to restrain any person from instituting or prosecuting any proceeding in a criminal matter;

(e) to prevent the breach of a contract the performance of which would not be specifically enforced;

(f) to prevent, on the ground of nuisance, an act of which it is not reasonably clear that it will be a nuisance;

(g) to prevent a continuing breach in which the plaintiff has acquiesced;

(h) when equally efficacious relief can certainly be obtained by any other usual mode of proceeding except in case of breach of trust;

(i) when the conduct of the plaintiff or his agents has been such as to disentitle him to be the assistance of the court;

(j) when the plaintiff has no personal interest in the

धारा 41 Specific relief act

Specific relief Act Pdf download in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here