Home LAW धारा 392 CrPC | Section 392 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 392 CrPC | Section 392 CrPC in Hindi | CrPC Section 392

2518
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “जहां अपील न्यायालय के न्यायाधीश राय के बारे में समान रूप में विभाजित हों, वहां प्रक्रिया | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 392 क्या है | section 392 CrPC in Hindi | Section 392 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 392 | Procedure where Judges of Court of Appeal are equally divided के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 392 |  Section 392 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 392 in Hindi ] –

जहां अपील न्यायालय के न्यायाधीश राय के बारे में समान रूप में विभाजित हों, वहां प्रक्रिया –

जब इस अध्याय के अधीन अपील उच्च न्यायालय द्वारा उसके न्यायाधीशों के न्यायपीठ के समक्ष सुनी जाती है और वे राय में समान रूप से विभाजित हैं तब अपील उनकी रायों के सहित उसी न्यायालय के किसी अन्य न्यायाधीश के समक्ष रखी जाएगी और ऐसा न्यायाधीश, ऐसी सुनवाई के पश्चात्, जैसी वह ठीक समझे, अपनी राय देगा और निर्णय या आदेश ऐसी राय के अनुसार होगा:

परन्तु यदि न्यायपीठ गठित करने वाले न्यायाधीशों में से कोई एक न्यायाधीश या जहाँ अपील इस धारा के अधीन किसी अन्य न्यायाधीश के समक्ष रखी जाती है वहां वह न्यायाधीश अपेक्षा करे तो अपील, न्यायाधीशों के बृहत्तर न्यायपीठ द्वारा पुनः सुनी जाएगी और विनिश्चित की जाएगी।

धारा 392 CrPC

[ CrPC Sec. 392 in English ] –

“Procedure where Judges of Court of Appeal are equally divided”–

When an appeal under this Chapter is heard by a High Court before a Bench of Judges and they are divided in opinion, the appeal, with their opinions, shall be laid before another Judge of that Court, and that Judge, after such hearing as he thinks fit, shall deliver his opinion, and the judgment or order shall follow that opinion:
Provided that if one of the Judges constituting the Bench, or, where the appeal is laid before another Judge under this section, that Judge, so requires, the appeal shall be re- heard and decided by a larger Bench of Judges.

धारा 392 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here