आज के इस आर्टिकल में मै आपको “परिशान्ति कायम रखने या सदाचार के लिए प्रतिभूति अपेक्षित करने वाले या प्रतिभूति स्वीकार करने से इनकार करने वाले या अस्वीकार करने वाले आदेश से अपील | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 373 क्या है | section 373 CrPC in Hindi | Section 373 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 373 | Appeal from orders requiring security or refusal to accept or rejecting surety for keeping peace or good behaviour ” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 373 | Section 373 in The Code Of Criminal Procedure
[ CrPC Sec. 373 in Hindi ] –
परिशान्ति कायम रखने या सदाचार के लिए प्रतिभूति अपेक्षित करने वाले या प्रतिभूति स्वीकार करने से इनकार करने वाले या अस्वीकार करने वाले आदेश से अपील-
कोई व्यक्ति,
(i) जिसे परिशान्ति कायम रखने या सदाचार के लिए प्रतिभूति देने के लिए धारा 117 के अधीन आदेश दिया गया है, अथवा
(ii) जो धारा 121 के अधीन प्रतिभू स्वीकार करने से इनकार करने या उसे अस्वीकार करने वाले किसी आदेश से व्यथित है,
सेशन न्यायालय में ऐसे आदेश के विरुद्ध अपील कर सकता है :
परन्तु इस धारा की कोई बात उन व्यक्तियों को लागू नहीं होगी जिनके विरुद्ध कार्यवाही सेशन न्यायाधीश के समक्ष धारा 122 की उपधारा (2) या उपधारा (4) के उपबंधों के अनुसार रखी गई है।
धारा 373 CrPC
[ CrPC Sec. 373 in English ] –
“Appeal from orders requiring security or refusal to accept or rejecting surety for keeping peace or good behaviour ”–
Any person,-