Home LAW धारा 341 CrPC | Section 341 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 341 CrPC | Section 341 CrPC in Hindi | CrPC Section 341

3986
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “अपील | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 341 क्या है | section 341 CrPC in Hindi | Section 341 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 341 | Appeal के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 341 |  Section 341 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 341 in Hindi ] –

अपील–

(1) कोई व्यक्ति, जिसके आवेदन पर उच्च न्यायालय से भिन्न किसी न्यायालय ने धारा 340 की उपधारा (1) या उपधारा (2) के अधीन परिवाद करने से इनकार कर दिया है या जिसके विरुद्ध ऐसा परिवाद ऐसे न्यायालय द्वारा किया गया है, उस न्यायालय में अपील कर सकता है, जिसके ऐसा पूर्वकथित न्यायालय धारा 195 की उपधारा (4) के अर्थ में अधीनस्थ है और तब वरिष्ठ न्यायालय संबद्ध पक्षकारों को सूचना देने के पश्चात्, यथास्थिति, उस परिवाद को वापस लेने का या वह परिवाद करने का जिसे ऐसा पूर्वकथित न्यायालय धारा 340 के अधीन कर सकता था, निदेश दे सकेगा और यदि वह ऐसा परिवाद करता है तो उस धारा के उपबंध तद्नुसार लागू होंगे।

(2) इस धारा के अधीन आदेश, और ऐसे आदेश के अधीन रहते हुए धारा 340 के अधीन आदेश, अंतिम होगा और उसका पुनरीक्षण नहीं किया जा सकेगा।

धारा 341 CrPC

[ CrPC Sec. 341 in English ] –

“ Appeal”–

(1) Any person on whose application any Court other than a High Court has refused to make a complaint under sub- section (1) or sub- section (2) of section 340, or against whom such a complaint has been made by such Court, may appeal to the Court to which such former Court is subordinate within the meaning of sub- section (4) of section 195, and the superior Court may thereupon, after notice to the parties concerned, direct the withdrawal of the complaint, or, as the case may be, making of the complaint which such former Court might have made under section 340, and if it makes such complaint, the provisions of that section shall apply accordingly.
(2) An order under this section, and subject to any such order, an order under section 340, shall be final, and shall not be subject to revision.

धारा 341 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here