Home LAW धारा 335 CrPC | Section 335 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 335 CrPC | Section 335 CrPC in Hindi | CrPC Section 335

1332
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ ऐसे आधार पर दोषमुक्त किए गए व्यक्ति का सुरक्षित अभिरक्षा में निरुद्ध किया जाना | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 335 क्या है | section 335 CrPC in Hindi | Section 335 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 335 | Person acquitted on such ground to be detained in safe custodyके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 335 |  Section 335 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 335 in Hindi ] –

ऐसे आधार पर दोषमुक्त किए गए व्यक्ति का सुरक्षित अभिरक्षा में निरुद्ध किया जाना—

(1) जब कभी निष्कर्ष में यह कथित है कि अभियुक्त व्यक्ति ने अभिकथित कार्य किया है तब वह मजिस्ट्रेट या न्यायालय, जिसके समक्ष विचारण किया गया है, उस दशा में जब ऐसा कार्य उस असमर्थता के न होने पर, जो पाई गई, अपराध होता,

(क) उस व्यक्ति को ऐसे स्थान में और ऐसी रीति से, जिसे ऐसा मजिस्ट्रेट या न्यायालय ठीक समझे, सुरक्षित अभिरक्षा में निरुद्ध करने का आदेश देगा ; अथवा

(ख) उस व्यक्ति को उसके किसी नातेदार या मित्र को सौंपने का आदेश देगा। (2) पागलखाने में अभियुक्त को निरुद्ध करने का उपधारा (1) के खंड (क) के अधीन कोई आदेश राज्य सरकार द्वारा भारतीय पागलपन अधिनियम, 1912 (1912 का 4) के अधीन बनाए गए नियमों के अनुसार ही किया जाएगा अन्यथा नहीं।

(3) अभियुक्त को उसके किसी नातेदार या मित्र को सौंपने का उपधारा (1) के खंड (ख) के अधीन कोई आदेश उसके ऐसे नातेदार या मित्र के आवेदन पर और उसके द्वारा निम्नलिखित बातों की बाबत मजिस्ट्रेट या न्यायालय के समाधाप्रद प्रतिभूति देने पर ही किया जाएगा, अन्यथा नहीं

(क) सौंपे गए व्यक्ति की समुचित देख-रेख की जाएगी और वह अपने आपको या किसी अन्य व्यक्ति को क्षति पहुंचाने से निवारित रखा जाएगा:

(ख) सौंपा गया व्यक्ति ऐसे अधिकारी के समक्ष और ऐसे समय और स्थानों पर, जो राज्य सरकार द्वारा निर्दिष्ट किए जाएं. निरीक्षण के लिए पेश किया जाएगा।

(4) मजिस्ट्रेट या न्यायालय उपधारा (1) के अधीन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट राज्य सरकार को देगा।

धारा 335 CrPC

[ CrPC Sec. 335 in English ] –

“Person acquitted on such ground to be detained in safe custody”–

(1) Whenever the finding states that the accused person com- mitted the act alleged, the Magistrate or Court before whom or which the trial has been held, shall, if such act would, but for the incapacity found, have constituted an offence,-

(a) order such person to be detained in safe custody in such place and manner as the Magistrate or Court thinks fit; or
(b) order such person to be delivered to any relative or friend of such person.
(2) No order for the detention of the accused in a lunatic asylum shall be made under clause (a) of sub- section (1) otherwise than in accordance with such rules as the State Government may have made under the Indian Lunacy Act, 1912 (4 of 1912 ).

(3) No order for the delivery of the accused to a relative or friend shall be made under clause (b) of sub- section (1), except upon the application of such relative or friend and on his giving security to the satisfaction of the Magistrate or Court that the person delivered shall-

(a) be properly taken care of and prevented from doing injury to himself or to any other person;
(b) be produced for the inspection of such officer, and at such times and places, as the State Government may direct.
(4) The Magistrate or Court shall report to the State Government the action taken under sub- section (1).

धारा 335 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here