Home LAW धारा 31 विनिर्दिष्ट अनुतोष | Section 31 of Specific relief act in...

धारा 31 विनिर्दिष्ट अनुतोष | Section 31 of Specific relief act in Hindi

5014
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “कब रद्दकरण का आदेश दिया जा सकेगा | विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम की धारा 31 क्या है | Section 31 Specific relief act in Hindi | Section 31 of Specific relief act | धारा 31 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम | When cancellation may be orderedके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम की धारा 31 |  Section 31 of Specific relief act

[ Specific relief act Sec. 31 in Hindi ] –

कब रद्दकरण का आदेश दिया जा सकेगा-

(1) कोई व्यक्ति, जिसके विरुद्ध कोई लिखत शून्य या शून्यकरणीय हो और जिसको यह युक्तियुक्त आशंका हो कि ऐसी लिखत यदि विद्यमान छोड़ दी गई, तो वह उसे गंभीर क्षति कर सकती है, उसको शून्य या शून्यकरणीय न्यायनिर्णीत कराने के लिए वाद ला सकेगा; और न्यायालय स्वविवेक में, उसे ऐसा न्यायनिर्णात कर सकेगा और उस न्यायालय को परिदत्त और रद्द किए जाने के लिए आदेश दे सकेगा।

(2) यदि लिखत भारतीय रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1908 (1906 का 16) के अधीन रजिस्ट्रीकृत हो तो न्यायालय अपनी डिक्री की एक प्रतिलिपि ऐसे आफिसर को भेजेगा जिसके कार्यालय में लिखत का इस प्रकार रजिस्ट्रीकरण हुआ है, और ऐसा आफिसर अपनी पुस्तकों में अन्तर्विष्ट लिखत की प्रति पर उसके रद्दकरण का तथ्य टिप्पणित कर लेगा।

धारा 31 Specific relief act

[ Specific relief act Sec. 31 in English ] –

“ When cancellation may be ordered ”–

(1) Any person against whom a written instrument is void or voidable, and who has reasonable apprehension that such instrument, if left outstanding may cause him serious injury, may sue to have it adjudged void or voidable; and the court may, in its discretion, so adjudge it and order it to be delivered up and cancelled .

(2) If the instrument has been registered under the Indian Registration Act, 1908 (16 of 1908), the court shall also send a copy of its decree to the officer in whose office the instrument has been so registered; and such officer shall note on the copy of the instrument contained in his books the fact of its cancellation.

धारा 31 Specific relief act

Specific relief Act Pdf download in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here