Home LAW धारा 23 विनिर्दिष्ट अनुतोष | Section 23 of Specific relief act in...

धारा 23 विनिर्दिष्ट अनुतोष | Section 23 of Specific relief act in Hindi

1543
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “नुकसानी का परिनिर्धारण विनिर्दिष्ट पालन के लिए वर्जन न होगा | विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम की धारा 23 क्या है | Section 23 Specific relief act in Hindi | Section 23 of Specific relief act | धारा 23 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम | Liquidation of damages not a bar to specific performanceके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम की धारा 23 |  Section 23 of Specific relief act

[ Specific relief act Sec. 23 in Hindi ] –

नुकसानी का परिनिर्धारण विनिर्दिष्ट पालन के लिए वर्जन न होगा-

(1) जिस संविदा का विनिर्दिष्टतः प्रवर्तन अन्यथा उचित हो, यद्यपि उसके भंग की दशा में संदेय रकम के तौर पर कोई राशि उसमें नाभित हो और व्यतिक्रम करने वाला पक्षकार उसे देने के लिए रजामन्द हो तथापि उसका ऐसे प्रवर्तन किया जा सकेगा, यदि न्यायालय का संविदा के निबन्धनों और अन्य विद्यमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समाधान हो जाए कि वह राशि केवल संविदा के पालन को सुनिश्चित करने के प्रयोजन से ही नामित है, न कि व्यतिक्रम करने वाला पक्षकार को यह विकल्प देने के प्रयोजन से कि वह विनिर्दिष्ट पालन के स्थान पर धन का संदाय कर सके।

(2) इस धारा के अधीन विनिर्दिष्ट पालन का प्रवर्तन करते समय, न्यायालय संविदा में ऐसी नामित राशि के संदाय की डिक्री नहीं करेगा।

धारा 23 Specific relief act

[ Specific relief act Sec. 23 in English ] –

“ Liquidation of damages not a bar to specific performance”–

(1) A contract, otherwise proper to be specifically enforced, may be so enforced, though a sum be named in itas the amount to be paid in case of its breach and the party in default is willing to pay the same, if the court, having regard to the terms of the contract and other attending circumstances, is satisfied that the sum was named only for the purpose of securing performance of the contract and not for the purpose of giving to the party in default an option of paying money in lieu of specific

(2) When enforcing specific performance under this section, the court shall not also decree payment of the sum so named in the contract.

धारा 23 Specific relief act

Specific relief Act Pdf download in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here