Home LAW धारा 19 हिन्दू विवाह अधिनियम | Section 19 of Hindu Marriage Act...

धारा 19 हिन्दू विवाह अधिनियम | Section 19 of Hindu Marriage Act Hindi

6832
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “वह न्यायालय जिसमें अर्जी उपस्थापित की जायेगी | हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 19 क्या है | Section 19 Hindu Marriage Act in Hindi | Section 19 of Hindu Marriage Act | धारा 19 हिन्दू विवाह अधिनियम | Court to which petition shall be presented के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 19 |  Section 19 of Hindu Marriage Act | Section 19 Hindu Marriage Act in Hindi

[ Hindu Marriage Act Section 19 in Hindi ] –

“वह न्यायालय जिसमें अर्जी उपस्थापित की जायेगी “

इस अधिनियम के अधीन हर अजीं उस जिला न्यायालय के समक्ष उपस्थापित की जायेगी जिसकी साधारण आरम्भिक सिविल अधिकारिता की स्थानीय सीमाओं के अन्दर

(i) विवाह का अनुष्ठापन हुआ था; या

(ii) प्रत्यर्थी, अर्जी के उपस्थापन के समय, निवास करता है; या

(iii) विवाह के पक्षकारों ने अंतिम बार एक साथ निवास किया था, या

(iii-क) पत्नी के अर्जीदार होने की दशा में, याचिका प्रस्तुत करने वाले दिनांक को, जहाँ वह निवास कर रही है; या

(iv) अर्जीदार के अर्जी पेश किए जाने के समय निवास कर रहा है, यह ऐसे मामले में, जिसमें प्रत्यर्थी उस समय ऐसे राज्यक्षेत्र के बाहर निवास कर रहा है जिस पर इस अधिनियम का विस्तार है। अथवा वह जीवित है या नहीं इसके बारे में सात वर्ष या उससे अधिक की कालावधि के । भीतर उन्होंने कुछ नहीं सुना है, जिन्होंने उसके बारे में, यदि वह जीवित होता तो, स्वाभाविकतया सुना होता।

धारा 19 Hindu Marriage Act

[ Hindu Marriage Act Sec. 19 in English ] –

Court to which petition shall be presented”–

Every petition under this Act shall be presented to the District Court within the local limits of whose ordinary original civil jurisdiction: 

(i) the marriage was solemnized, or 

(ii) the respondent, at the time of the presentation of the petition, resides, or 

(iii) the parties to the marriage last resided together, or 

(iv) the petitioner is residing at the time of the presentation of the petition, in a case where the respondent is at that time, residing outside the territories to which this Act extends, or has not been heard of as being alive for a period of seven years or more by those persons who would naturally have heard of him if he were alive. 

धारा 19 Hindu Marriage Act


हिन्दू विवाह अधिनियम  

PDF download in Hindi

Hindu Marriage Act

Pdf download in English 

Section 2 of Hindu Marriage Act Ipc sections
Section 2 of Hindu Marriage Act Section 1 of Child Labour Act
Section 2 of Hindu Marriage Act Section 1 of Child Labour Act
Section 2 of Hindu Marriage Act Section 1 of Child Labour Act
Section 2 of Hindu Marriage Act Section 1 of Child Labour Act
Section 2 of Hindu Marriage Act Section 1 of Child Labour Act

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here