Home LAW धारा 11 विनिर्दिष्ट अनुतोष | Section 11 of Specific relief act in...

धारा 11 विनिर्दिष्ट अनुतोष | Section 11 of Specific relief act in Hindi

1884
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “दशाएं जिनमें न्यासों के संसक्त संविदाओं का विनिर्दिष्ट पालन प्रवर्तनीय है | विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम की धारा 11 क्या है | Section 11 Specific relief act in Hindi | Section 11 of Specific relief act | धारा 11 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम | Cases in which specific performance of contracts connected with trusts enforceable के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम की धारा 11 |  Section 11 of Specific relief act

[ Specific relief act Sec. 11 in Hindi ] –

दशाएं जिनमें न्यासों के संसक्त संविदाओं का विनिर्दिष्ट पालन प्रवर्तनीय है-

(1) इस अधिनियम में अन्यथा उपबन्धित के सिवाय, किसी संविदा का विनिर्दिष्ट पालन, न्यायालय के विवेकानुसार प्रवर्तित कराया जा सकेगा जबकि वह कार्य, जिसके करने का करार हुआ है, किसी न्यास के पूर्णत: या भागतः पालन में हो।

(2) न्यासी द्वारा अपनी शक्तियों के बाहर या न्यास के भंग में की गई संविदा का विनिर्दिष्टतः प्रवर्तन नहीं कराया जा सकता।

धारा 11 Specific relief act

[ Specific relief act Sec. 11 in English ] –

“Cases in which specific performance of contracts connected with trusts enforceable ”–

(1) Except as otherwise provided in this Act, specific performance of a contract shall, be enforced when the act agreed to be done is in the performance wholly or partly of a trust.

(2) A contract made by a trustee in excess of his powers or in breach of trust cannot be specifically enforced.

धारा 11 Specific relief act

Specific relief Act Pdf download in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here