Home LAW दंड प्रक्रिया संहिता वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग 1 | Crpc quiz in hindi...

दंड प्रक्रिया संहिता वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग 1 | Crpc quiz in hindi part 1

4711
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ दंड प्रक्रिया संहिता वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग 1 | Crpc quiz in hindi part 1 “, के बारे में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा ।

दंड प्रक्रिया संहिता वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग 1 | Crpc quiz in hindi part 1

1 – दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 किस दिनांक से प्रवृत्त हुई-

(अ) 1 जनवरी, 1973

(ब) 1 अक्टूबर, 1973

(स) 1 जनवरी, 1974

(द) 1 अप्रैल, 1974

 

2 – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

(i) द.प्र.सं., 1973 का विस्तार जम्मू और कश्मीर राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर है ।

(ii) द.प्र.सं., 1973 के अन्तर्गत अध्याय VIII, X और XI से सम्बन्धित उपबंध नागालैण्ड राज्य व जनजाति क्षेत्रों पर लागू नहीं होंगे।

(iii) द.प्र.सं., 1973, 25 जनवरी 1974 से प्रवृत्त होगा।

(iv) द.प्र.सं., 1973 का अध्याय II दण्ड न्यायालयों और कार्यालयों के गठन से सम्बन्धित है ।

 

उपरोक्त दिये गये कथनों में कौन सही है ?

(अ) (i), (ii), (iii), (iv)

(ब) (ii), (iii) और (iv)

(स) (ii) और (iii)

(द) (i) और (iv)

 

3 – भले ही दण्ड प्रक्रिया संहिता के प्रावधान जम्मू-कश्मीर, नागालैण्ड और अन्य जनजातीय क्षेत्रों को लागू नहीं होते परन्तु फिर भी आपराधिक विचारण की प्रक्रिया इन क्षेत्रों में भी निम्न से निर्देशित होगी :

(अ) अनुच्छेद 21 संविधान

(ब) विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम की धारा 6

(स) उपरोक्त दोनों

(द) इनमें से कोई नहीं

 

4 – कथन (A) : कतिपय अपराधों के अधीन दण्ड प्रक्रिया संहिता के प्रावधान अविभक्त असम के आदिवासी क्षेत्रों पर लागू नहीं होते हैं ।

कारण (R) : इन क्षेत्रों को जम्मू एवं कश्मीर राज्य की भाँति विशेष प्रास्थिति प्राप्त है।

(अ) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।

(ब) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(स) A सही है, परन्तु R गलत है

(द) A गलत है, परन्तु R सही है

crpc objective questions with answers in hindi pdf

5 – कथन (A) : दण्ड विधि का उद्देश्य अपराधों को रोकना है।

कारण (R) : कुछ परिस्थितियों में एक प्राइवेट व्यक्ति भी दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है।

(अ) A और R दोनों सही है, और R.A का सही स्पष्टीकरण है

(ब) A और R दोनों सही हैं परन्त R.A का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(स) A सही है, परन्तु R गलत है 

(द) A गलत है, परन्तु R सही है

 

6 – दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की मुख्य विशेषता है :

(अ) कार्यपालक मजिस्ट्रेट को न्यायिक शक्ति प्रदान करना

(ब) विधायिका को कार्यपालिका से पृथक करना

(स) न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक करना

(द) कार्यपालिका से राजस्व कार्यों को पृथक करना

 

7 – दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की मुख्य विशेषता है :

(अ) न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक करना

(ब) विधायिका को कार्यपालिका से पृथक करना

(स) राजस्व कार्यों को कार्यपालिका से पृथक करना

(द) कार्यपालिका मजिस्ट्रेटों को न्यायिक शक्ति प्रदान करना

 

8 – दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 में कितनी धाराएँ हैं ?

(अ) 565

(ब) 450

(स) 484

(द) 525

 

9 – दण्ड प्रक्रिया संहिता (संशोधन) अधिनियम, 2005 (संख्या 25, 2005) को राष्ट्रपति की अनुमति मिली-

(अ) 21 जुलाई, 2005

(ब) 23 जून 2005

(स) 22 अगस्त, 2005

(द) 20 सितम्बर, 2002

crpc objective questions with answers in hindi

10 – दण्ड प्रक्रिया संहिता (संशोधन) अधिनियम, 2005 कब से प्रभावी हुआ था ?

(अ) 22 जून, 2006

(ब) 21 जून, 2005

(स) 23 जून, 2006

(द) 5 जुलाई, 2006

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here