Home ALL POST Constitution of India part 39 : Indian constitution in Hindi

Constitution of India part 39 : Indian constitution in Hindi

927
0

भारतीय संविधान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी

भाग – 39

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु

Constitution of India part 39 : Indian constitution in Hindi

(१) भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक मंडल द्वारा होता है ,जिसमे होंगे –

अ- संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य

ब- संसदके दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य  एवं राज्यों की विधानसभा के सभी सदस्य

स- संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य  एवं राज्य विधानसभाओ तथा विधान परिषदों  के निर्वाचित सदस्य

द- संसद के दोनों सदनों के एवं राज्य विधानसभाओ के समस्त निर्वाचित सदस्य

 

(२)  सही स्थिति को इंगित कीजिये –

अ- पांच वर्ष की पदावधि पूर्ण होने पर राष्ट्रपति का पद अपने आप रिक्त हो जायेगा

ब- राष्ट्रपति तब तक पद धारण करता रहेगा जब तक उसका उत्तराधिकारी अपना पद धारण नहीं कर लेता

स- जब राष्ट्रपति अपनी पांच वर्ष की पदावधि पूर्ण कर लेगा तब भारत के मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति का पद ग्रहण कर लेगा

द- जब राष्ट्रपति अपनी पांच वर्ष की पदावधि पूर्ण कर लेगा तब भारत के उपराष्ट्रपति , राष्ट्रपति का पद ग्रहण कर लेगा

 

(३)  जब राष्ट्रपति का पद उसके इस्तीफा देने से रिक्त होता है तो रिक्त पद को भरने के लिए , किये गए चुनाव में चुना गया राष्ट्रपति अपने पद पर निम्नलिखित अवधि तक बना रहता है ?

अ- इस्तीफा देने वाले राष्ट्रपति के बचे हुए समयावधि तक

ब- एक वर्ष

स- तीन वर्ष

द- पांच वर्ष

Constitution of India part 39 : Indian constitution in Hindi

(४)  राष्ट्रपति को निम्नलिखित आधार पर महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा उसके पद से हटाया जा सकता है ?

अ- सिद्ध कदाचार

ब- असमर्थता

स- संविधान के अतिक्रमण (उलंघन) पर

द- उपरोक्त सभी

(५)  राष्ट्रपति पर महाभियोग का प्रस्ताव पारित होना चाहिए –

अ- सदन के कुल सदस्यों के बहुमत से

ब- उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों के दो – तिहाई बहुमत से

स- कुल सदस्यों का बहुमत तथा उपस्थित एवं मत देने वाले के दो – तिहाई बहुमत से

द- कुल सदस्यों के दो – तिहाई बहुमत से

 

(६)  भारत का राष्ट्रपति अपने पद को किसे त्यागपत्र देकर छोड़ सकता है ?

अ- उपराष्ट्रपति को

ब- लोकसभा के अध्यक्ष को

स- भारत के मुख्य न्यायाधीश को

द- इनमे से किसी एक को

 

(७)  राष्ट्रपति की मृत्यु , त्यागपत्र या पदच्युति से रिक्त स्थान को अधिकतम कितने समय के भीतर भरा जाना चाहिए ?

अ- 3 महीने

ब- 6 महीने

स- 60 दिन

द- 1 वर्ष

 

(८)  राष्ट्रपति के महाभियोग का कोई आरोप प्रारंभ किया जा सकता है ?

अ- राज्यसभा में

ब- लोकसभा में

स- संसद के संयुक्त अधिवेशन में

द- संसद के किसी भी सदन में

Constitution of India part 39 : Indian constitution in Hindi

(९)  राष्ट्रपति को संसद द्वारा ” महाभियोग के एक संकल्प द्वारा पद से हटाया जा सकता है ” यदि यह पारित किया गया है –

अ- उपस्थित एवं मत देने वालो के साधारण बहुमत से

ब- उपस्थित एवं मत देने वालो के साधारण बहुमत से

स-  सदन के कुल सदस्यों की संख्या के दो – तिहाई बहुमत से

द- उपस्थित एवं मत देने वालो के दो – तिहाई बहुमत से

 

(१०)  भारत के मुख्य न्यायमूर्ति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति अपना पद ग्रहण करने से पहले शपथ लेंगे –

अ- उपराष्ट्रपति के समक्ष

ब- लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष

स- उच्चतम न्यायलय के उपलब्ध ज्येष्ठतम न्यायाधीश के समक्ष

द- मुख्य निर्वाचन आयुक्त के समक्ष

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here