Home ALL POST Constitution of India part 38 : Indian constitution in Hindi

Constitution of India part 38 : Indian constitution in Hindi

921
0

भारतीय संविधान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी

भाग – 38

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु

Constitution of India part 38 : Indian constitution in Hindi

(१)  भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं ?

अ- संसद के द्वारा

ब- भारत के सभी वयस्कनागरिको के द्वारा

स- संसद एवं राज्य के विधानमंडल के समस्त सदस्यों के द्वारा

द- संसद के दोनों सदनों एवं राज्यों की विधानसभाओ के समस्त निर्वाचित सदस्यों के द्वारा

 

(२)  सरकार की संघ कार्यपालिका शक्ति भारत के राष्ट्रपति में निहित है ,राष्ट्रपति इस शक्ति का प्रयोग –

अ- स्वयं करेगा

ब- स्वयं करेगा , अपनी इच्छा अनुसार अपने अधीनस्थ अधिकारियो के द्वारा करेगा

स- संविधान के उपबंधो के अनुसार या तो स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियो के द्वारा करेगा

द -केवल प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा

 

(३)  निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

अ- राष्ट्रपति अपने पद का भार ग्रहण करने के पश्चात् भी संसद का सदस्य बना रह सकता है

ब- अपने पद का भार ग्रहण करने के पश्चात् भी लाभ का पद धारण कर  सकता है

स- राष्ट्रपति नियत किराया देकर ही अपने शासकीय आवास के उपयोग कर सकता है

द- राष्ट्रपति की पदावधि और भत्ते उसकी पदावधि के दौरान कम नहीं किये जायेंगे

Constitution of India part 38 : Indian constitution in Hindi

(४)  निम्न में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान का अधिकार नहीं रखता है ?

अ- लोकसभा का अध्यक्ष

ब- विधानसभा का अध्यक्ष

स- राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा नामित व्यक्ति

द- लोक सभा का उपाध्यक्ष

(५)  भारत के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचन सम्बन्धी प्रावधान संविधान के किन अनुच्छेदों में बताया गया है ?

अ- अनुच्छेद 52-53

ब-अनुच्छेद 54-55

स-अनुच्छेद56-57

द-अनुच्छेद 58-59

 

(6) भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं –

अ- संसद के सभी सदस्यों द्वारा

ब- भारत की जनता द्वारा

स- संसद के सभी निर्वाचित सदस्यों द्वारा

द- संसद के सभी निर्वाचित सदस्यों द्वारा एवं राज्य   की विधानसभाओ के समस्त   निर्वाचित सदस्यों   द्वारा

Indian constitution part 19

(७)  निम्न में से कौन अपना पद राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत धारण करता है ?

अ- संघ लोक सेवा का अध्यक्ष

ब- भारत का महान्यायवादी

स- लोक सभा का अध्यक्ष

द- भारत का नियंत्रक और लेखा परिक्षक

 

(८)  राष्ट्रपति के निर्वाचन  से उत्पन्न या संसक्त सभी शंकाओ और विवादों की जाँच और विनिश्चय किया जायेगा ?

अ- उच्चतम न्यायालय द्वारा

ब- उच्च न्यायालय द्वारा

स- निर्वाचन आयोग द्वारा

द- लोक सभा अध्यक्ष द्वारा

Constitution of India part 38 : Indian constitution in Hindi

(९)  भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से सम्बंधित विवादों का विनिश्चय किया जायेगा?

अ- मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा

ब- उच्चतम न्यायालय द्वारा

स- संसद द्वारा

द- प्रधानमंत्री द्वारा

Indian constitution part 19

(१०)  भारत के राष्ट्रपति पर महायोग चलाने सम्बन्धी प्रावधान लिया गया है ?

अ- श्रीलंका से

ब- संयुक्त राज्य अमेरिका से

स- कनाडा से

द- आस्ट्रेलिया से

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here