Home ALL POST Constitution of India part 27 : Indian constitution in Hindi

Constitution of India part 27 : Indian constitution in Hindi

1215
0

भारतीय संविधान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी

भाग – 27

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु

Constitution of India part 27 : Indian constitution in Hindi

(१)  जब कोई लोक अधिकारी अपनी अधिकारिता के बहार कार्य करता है ,तो कौन सी रिट जारी की जा सकती है ?

अ- बंदी प्रत्यक्षीकरण

ब- परमादेश

स- उत्प्रेषण

द- अधिकार – पृच्छा

 

(२)  किसमे  उत्प्रेषण की याचिका जारी नहीं की जा सकती है –

अ- एक ऐसी अधिकारिता का प्रयोग जो विधि द्वारा निहित नहीं है

ब- एक ऐसी अधिकारिता के प्रयोग की विफलता जो विधि द्वारा निहित है

स- अभिलेखन की सकृत दर्शन त्रुटी

द- न्यायलय की प्रक्रिया का दुरूपयोग

 

(३)  किसके विरुद्ध प्रतिषेध की याचिका जारी नहीं की जा सकती ?

अ-  न्यायिक संस्था

ब- अर्धन्यायिक संस्था

स- एक ऐसा प्राधिकारी जिसका कर्तव्य न्यायिक तरीके से कार्य करने का है

द- विशुद्ध प्रशासनिक संस्था

Constitution of India part 27 : Indian constitution in Hindi

(४)  अधिकार -पृच्छा की याचिका जारी की जा सकती है ?

अ- केवल व्यक्तिगत रूप से पीड़ित व्यक्ति की पहल पर

ब- केवल व्यक्तिगत रूप से हितबद्ध  व्यक्ति की पहल पर

स- किसी प्राइवेट व्यक्ति की पहल पर भले ही वह व्यक्तिगत रूप से पीड़ित या हितबद्ध न हो

द- उपरोक्त में से किसी की पहल पर नहीं

(५)  निम्नलिखित रिट में से कौन सी केवल न्यायिक एवं न्यायिक कल्प प्राधिकारियों के विरुद्ध जारी की जा सकती है ?

अ- परमादेश

ब- बंदी प्रत्यक्षीकरण

स- उत्प्रेषण

द- अधिकार – पृच्छा

 

(६)  किन रिट /रिटो में नेसर्गिक न्याय की और ध्यान नहीं दिया जाता है ?

अ- प्रतिषेध

ब- उत्प्रेषण 

स- परमादेश

द- अधिकार-पृच्छा

 

(७)  उच्च न्यायलय के समक्ष बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका  तब तक नहीं की जा सकती है-

अ- जब कोई व्यक्ति किसी न्यायलय के आदेश के निरुद्ध हो

ब- जब किसी व्यक्ति को राज्य ने निरुद्ध कर रखा हो

स- किसी व्यक्ति को किसी प्राइवेट व्यक्ति ने निरुद्ध कर रखा हो

द- राज्य अथवा प्राइवेट व्यक्ति , दोनों में से किसी के भी द्वारा जब कोई व्यक्ति निरुद्ध किया जाता है

 

(८)  वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत संपत्ति का अधिकार है एक –

अ- मोलिक अधिकार

ब- विधिक अधिकार

स- नेतिक अधिकार

द- कोई नहीं

Constitution of India part 27 : Indian constitution in Hindi

(९)  निम्न अनुछेद में से किसमें संपत्ति का अधिकार निहित है ?

अ- अनुछेद 31(a)

ब- अनुछेद19 

स- अनुछेद 300

द- अनुछेद 300-A

 

(१०)  संपत्ति का अधिकार है –

अ- संविदात्मक अधिकार

ब- नेतिक अधिकार

स- नेसर्गिक अधिकार

द- विधिक अधिकार

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here