Home ALL POST Constitution of India part 21 : Indian constitution in Hindi

Constitution of India part 21 : Indian constitution in Hindi

1088
0

भारतीय संविधान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी

भाग – 21

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु

Constitution of India part 21 : Indian constitution in Hindi

(१)  निम्नाकित में से किन अनुछेद का समूह ” शोषण के विरुद्ध अधिकार” की विवेचना करता है ?

अ- अनुछेद 23-24

ब-अनुछेद 25-26

स-अनुछेद24-25

द- अनुछेद 26-27

 

(२)  मानव के दुर्व्यापार एवं बलात श्रम का प्रतिषेध प्रदत्त किया गया है ?

अ- अनुछेद 14 के अधीन

ब- अनुछेद19 के अधीन 

स- अनुछेद 23 के अधीन

द- अनुछेद 20 के अधीन

 

(३)  निम्न अनुछेद में से कौन सा अनुछेद श्रमिको को पर्याप्त वेतन न दिए जाने से उल्लंघित होता है ?

अ- अनुछेद 17

ब-अनुछेद19

स-अनुछेद 21

द-अनुछेद 23

(४)  14वर्ष से कम आयु के बच्चो को किसी कारखाने ,खान ,या किसी अन्य संकटमय काम में नियोजित करना अतिलंघन है –

अ – समानता के अधिकार का

ब- व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का 

स- शोषण  के विरुद्ध अधिकार  का

द- स्वतंत्रता के विरुद्ध अधिकार का

Constitution of India part 21 : Indian constitution in Hindi

(५)  अनुछेद 24 ऐसे बालको को किसी कारखाने या खान में नियोजित किये जाने का प्रतिषेध करती है जिसकी आयु –

अ- अठारह वर्ष से कम हो

ब- बारह वर्ष से कम हो

स- चौदह वर्ष से कम हो

द- सोलह वर्ष से कम हो

 

 

 

(६)  किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने अवधारित किया है , की कैदियों से उचित पारिश्रमिक दिए बिना ,काम करना बलातश्रम की श्रेणी में आता है ?

अ- दिना बनाम भारत संघ

ब- मेनका गाँधी बनाम भारत संघ

स- संजीत राय बनाम राजस्थान सरकार

द- उपरोक्त सभी

 

(७)  अनुछेद 24 में गारंटीकृत मूल अधिकार उपलब्ध है –

अ- केवल राज्य के विरुद्ध

ब- वित्तीय संस्थाओ के विरुद्ध

स- केवल प्राइवेट व्यक्ति के विरुद्ध

द- राज्य एवं प्राइवेट व्यक्ति दोनों के विरुद्ध

 

(८)  निम्नलिखित स्वतंत्रता में से कौन सी संविधान में प्रत्याभूत धर्म -स्वातंत्र्य में समाविष्ट नहीं है ?

अ- अन्तः करण की स्वतंत्रता

ब- धर्म को मानने एवं आचरण की स्वतंत्रता

स- दुसरो का धर्म परिवर्तन कराने की स्वतंत्रता

द- धर्म का प्रचार करने की स्वतंत्रता 

 

(९)  निम्नलिखित में से किसमे धार्मिक शिक्षा निषिद्ध है ?

अ- राज्यकोष से पुर्णतः पोषित शेक्षिक संस्थाओ में

ब- प्राइवेट शेक्षिक संस्थाओ में

स- राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त शेक्षिक संस्थाओ में

द- राज्यकोष से सहायता प्राप्त करने वाली शेक्षिक संस्थाओ में

Constitution of India part 21 : Indian constitution in Hindi

(१०)  धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को निम्न में से किस आधार  पर निर्बन्धित नहीं किया जा सकता ?

अ- नेतिकता

ब- राज्य की सुरक्षा

स- स्वास्थ्य 

द- लोक-व्यवस्था

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here