Home LAW धारा 477A क्या है | 477A IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 477A क्या है | 477A IPC in Hindi | IPC Section 477A

4292
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “लेखा का मिथ्याकरण | भारतीय दंड संहिता की धारा 477A क्या है | 477A Ipc in Hindi | IPC Section 477A | Falsification of accounts के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 477A क्या है | 477A Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 477A ] हिंदी में –

लेखा का मिथ्याकरण–

जो कोई. लिपिक, आफिसर या सेवक होते हुए. या लिपिक, आफिसर या सेवक के नाते नियोजित होते या कार्य करते हुए. किसी पुस्तक, इलैक्ट्रानिक अभिलेख, कागज, लेख. मूल्यवान प्रतिभूति या लेखा में जानबूझकर और कपट करने के आशय से कोई मिथ्या प्रविष्टि करेगा या करने के लिए दुष्प्रेरण करेगा, या उसमें से या उसमें किसी तात्विक विशिष्टि का लोप या परिवर्तन करेगा या करने का दुष्प्रेरण करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि सात वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से. या दोनों से, दण्डित किया जाएगा ।

स्पष्टीकरण–इस धारा के अधीन किसी आरोप में, किसी विशिष्ट व्यक्ति का, जिससे कपट करना आशयित था, नाम बताए बिना या किसी विशिष्ट धनराशि का, जिसके विषय में कपट किया जाना आशयित था या किसी विशिष्ट दिन का, जिस दिन अपराध किया गया था, विनिर्देश किए बिना, कपट करने के साधारण आशय का अभिकथन पर्याप्त होगा ।

477A Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 477A ] अंग्रेजी में –

“  Falsification of accounts ”–

Whoever, being a clerk, offi­cer or servant, or employed or acting in the capacity of a clerk, officer or servant, wilfully, and with intent to defraud, de­stroys, alters, mutilates or falsifies any 2[book, electronic record, paper, writing], valuable security or account which belongs to or is in the pos­session of his employer, or has been received by him for or on behalf of his employer, or wilfully, and with intent to defraud, makes or abets the making of any false entry in, or omits or alters or abets the omission or alteration of any material particular from or in, any such 2[book, electronic record, paper, writing], valuable security or account, shall be punished with imprisonment of either descrip­tion for a term which may extend to seven years, or with fine, or with both.

Explanation.—It shall be sufficient in any charge under this section to allege a general intent to defraud without naming any particular person intended to be defrauded or specifying any particular sum of money intended to be the subject of the fraud, or any particular day on which the offence was committed.

477A Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here