Home LAW धारा 429 क्या है | 429 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 429 क्या है | 429 IPC in Hindi | IPC Section 429

3173
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “किसी मूल्य के ठोर, आदि को या पचास रुपए के मूल्य के किसी जीवजन्तु को वध करने या उसे विकलांग करने दारा रिष्टि | भारतीय दंड संहिता की धारा 429 क्या है | 429 Ipc in Hindi | IPC Section 429 | Mischief by killing or maiming cattle, etc., of any value or any animal of the value of fifty rupeesके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 429 क्या है | 429 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 429 ] हिंदी में –

किसी मूल्य के ठोर, आदि को या पचास रुपए के मूल्य के किसी जीवजन्तु को वध करने या उसे विकलांग करने दारा रिष्टि-

जो कोई किसी हाथी, ऊंट घोड़े, खच्चर भैंस, सांड, गाय या बैल को, चाहे उसका कुछ भी मूल्य हो, या पचास रुपए या उससे अधिक मूल्य के किसी भी अन्य जीवजन्तु को वध करने, विष देने, विकलांग करने या निरुपयोगी बनाने द्वारा रिष्टि करेगा, वह दोनो में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि पांच वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दंडित किया जाएगा।

429 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 429 ] अंग्रेजी में –

“ Mischief by killing or maiming cattle, etc., of any value or any animal of the value of fifty rupees ”–

Whoever commits mis­chief by killing, poisoning, maiming or rendering useless, any elephant, camel, horse, mule, buffalo, bull, cow or ox, whatever may be the value thereof, or any other animal of the value of fifty rupees or upwards, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to five years, or with fine, or with both.

429 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here