Home LAW धारा 282 क्या है | 282 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 282 क्या है | 282 IPC in Hindi | IPC Section 282

3192
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “अक्षमकर या अति लदे हुए जलयान में भाड़े के लिए जलमार्ग से किसी व्यक्त्ति का प्रवहण | भारतीय दंड संहिता की धारा 282 क्या है | 282 Ipc in Hindi | IPC Section 282 | Conveying person by water for hire in unsafe or overloaded vessel के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 282 क्या है | 282 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 282 ] हिंदी में –

अक्षमकर या अति लदे हुए जलयान में भाड़े के लिए जलमार्ग से किसी व्यक्त्ति का प्रवहण–

जो कोई किसी व्यक्ति को किसी जलयान में जलमार्ग से, जानते हुए या उपेक्षापूर्वक भाडे पर तब प्रवहण करेगा, या कराएगा जब वह जलयान ऐसी दशा में हो या इतना लदा हुआ हो जिससे उस व्यक्ति का जीवन संकटापन्न हो सकता हो, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि छड मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, जो एक हजार रुपए तक का हो सकेगा, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा।

282 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 282 ] अंग्रेजी में –

“ Conveying person by water for hire in unsafe or overloaded vessel ”–

Whoever knowingly or negligently conveys, or causes to be conveyed for hire, any person by water in any vessel, when that vessel is in such a state or so loaded as to endanger the life of that person, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to six months, or with fine which may extend to one thousand rupees, or with both.

282 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here