Home LAW धारा 283 क्या है | 283 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 283 क्या है | 283 IPC in Hindi | IPC Section 283

3694
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “लोक मार्ग या नौपरिवहन पथ में संकट या बाधा | भारतीय दंड संहिता की धारा 283 क्या है | 283 Ipc in Hindi | IPC Section 283 | Danger or obstruction in public way or line of navigation के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 283 क्या है | 283 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 283 ] हिंदी में –

लोक मार्ग या नौपरिवहन पथ में संकट या बाधा–

जो कोई किसी कार्य को करके या अपने कब्जे में की, या अपने भारसाधन के अधीन किसी सम्पत्ति की व्यवस्था करने का लोप करने द्वारा, किसी लोकमार्ग या नौपरिवहन के लोक पथ में किसी व्यक्ति को संकट बाधा या क्षति कारित करेगा वह जुर्माने से, जो दो सौ रुपए तक का हो सकेगा, दण्डित किया जाएगा ।

283 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 283 ] अंग्रेजी में –

“ Danger or obstruction in public way or line of navigation ”–

Whoever, by doing any act, or by omitting to take order with any property in his possession or under his charge, causes danger, obstruction or injury to any person in any public way or public line of navigation, shall be punished with fine which may extend to two hundred rupees.

283 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here