Home LAW धारा 262 क्या है | 262 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 262 क्या है | 262 IPC in Hindi | IPC Section 262

2380
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ऐसे सरकारी स्टाम्प का उपयोग जिसके बारे में ज्ञात है कि उसका पहले उपयोग हो चुका है  | भारतीय दंड संहिता की धारा 262 क्या है | 262 Ipc in Hindi | IPC Section 262 | Using Government stamp known to have been before used के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 262 क्या है | 262 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 262 ] हिंदी में –

ऐसे सरकारी स्टाम्प का उपयोग जिसके बारे में ज्ञात है कि उसका पहले उपयोग हो चुका है-

जो कोई कपटपूर्वक, या इस आशय से कि सरकार को हानि कारित की जाए, सरकार द्वारा राजस्व के प्रयोजन के लिए प्रचालित किसी स्टाम्प को, जिसके बारे में वह जानता है कि वह स्टाम्प उससे पहले उपयोग में लाया जा चुका है, किसी प्रयोजन के लिए उपयोग में लाएगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दंडित किया जाएगा।

262 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 262 ] अंग्रेजी में –

“ Using Government stamp known to have been before used ”–

Whoever, fraudulently or with intent to cause loss to the Govern­ment, uses for any purpose a stamp issued by Government for the purpose of revenue, which he knows to have been before used, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to two years, or with fine, or with both.

262 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here