Home LAW धारा 171 क्या है | 171 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 171 क्या है | 171 IPC in Hindi | IPC Section 171

3320
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ कपटपूर्ण आशय से लोक सेवक के उपयोग की पोशाक पहनना या टोकन को धारण करना भारतीय दंड संहिता की धारा 171 क्या है | 171 Ipc in Hindi | IPC Section 171 | Wearing garb or carrying token used by public servant with fraudulent intent के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 171 क्या है | 171 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 171 ] हिंदी में –

कपटपूर्ण आशय से लोक सेवक के उपयोग की पोशाक पहनना या टोकन को धारण करना–

जो कोई लोक सेवकों के किसी खास वर्ग का न होते हुए. इस आशय से कि यह विश्वास किया जाए, या इस ज्ञान से कि सम्भाव्य है कि यह विश्वास किया जाए. कि वह लोक सेवकों के उस वर्ग का है, लोक सेवकों के उस वर्ग द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली पोशाक के सदृश पोशाक पहनेगा, या टोकन के सदृश कोई टोकन धारण करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन मास तक की हो सकेगी या जुर्माने से, जो दो सौ रुपए तक का हो सकेगा, या दोनों से, दंडित किया जाएगा ।

171 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 171 ] अंग्रेजी में –

“  Wearing garb or carrying token used by public servant with fraudulent intent ”–

Whoever, not belonging to a certain class of public servants, wears any garb or carries any token resembling any garb or token used by that class of public servants, with the intention that it may be believed, or with the knowledge that it is likely to be believed, that he belongs to that class of public servants, shall be punished with imprisonment of either descrip­tion for a term which may extend to three months, or with fine which may extend to two hundred rupees, or with both.

171 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here