Home LAW धारा 152 क्या है | 152 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 152 क्या है | 152 IPC in Hindi | IPC Section 152

3892
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ लोक सेवक जब बल्वे इत्यादि को दबा रहा हो, तब उस पर हमला करना या उसे बाधित करनाभारतीय दंड संहिता की धारा 152 क्या है | 152 Ipc in Hindi | IPC Section 152 | Assaulting or obstructing public servant when suppressing riot, etc के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 152 क्या है | 152 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 152 ] हिंदी में –

लोक सेवक जब बल्वे इत्यादि को दबा रहा हो, तब उस पर हमला करना या उसे बाधित करना-

जो कोई ऐसे किसी लोक सेवक पर, जो विधिविरुद्ध जमाव के बिखेरने का, या बल्वे या दंगे को दबाने का प्रयास ऐसे लोक सेवक के नाते अपने कर्तव्य के निर्वहन में कर रहा हो, हमला करेगा या उसको हमले की धमकी देगा या उसके काम में बाधा डालेगा या बाधा डालने का प्रयत्न करेगा या ऐसे लोक सेवक पर आपराधिक बल का प्रयोग करेगा या करने की धमकी देगा, या करने का प्रयत्न करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दंडित किया जाएगा ।

152 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 152 ] अंग्रेजी में –

“ Assaulting or obstructing public servant when suppressing riot, etc ”–

Whoever assaults or threatens to assault, or ob­structs or attempts to obstruct, any public servant in the dis­charge of his duty as such public servant, in endeavouring to disperse an unlawful assembly, or to suppress a riot or affray, or uses, or threatens, or attempts to use criminal force to such public servant, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to three years, or with fine, or with both.

152 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here