Home LAW धारा 151 क्या है | 151 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 151 क्या है | 151 IPC in Hindi | IPC Section 151

5331
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ पांच या अधिक व्यक्तियों के जमाव को बिखर जाने का समादेश दिए जाने के पश्चात उसमें जानते हुए सम्मिलित होना या बने रहना भारतीय दंड संहिता की धारा 151 क्या है | 151 Ipc in Hindi | IPC Section 151 | Knowingly joining or continuing in assembly of five or more persons after it has been commanded to disperse के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 151 क्या है | 151 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 151 ] हिंदी में –

पांच या अधिक व्यक्तियों के जमाव को बिखर जाने का समादेश दिए जाने के पश्चात उसमें जानते हुए सम्मिलित होना या बने रहना-

 जो कोई पांच या अधिक व्यक्तियों के किसी जमाव में, जिससे लोक शांति में विघ्न कारित होना सम्भाव्य हो, ऐसे जमाव को बिखर जाने का समादेश विधिपूर्वक दे दिए जाने पर जानते हुए सम्मिलित होगा या बना रहेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि छड मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दंडित किया जाएगा ।

स्पष्टीकरण–यदि वह जमाव धारा 141 के अर्थ के अन्तर्गत विधिविरुद्ध जमाव हो, तो अपराधी धारा 145 के अधीन दंडनीय होगा ।

151 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 151 ] अंग्रेजी में –

“ Knowingly joining or continuing in assembly of five or more persons after it has been commanded to disperse”–

Whoever know­ingly joins or continues in any assembly of five or more persons likely to cause a disturbance of the public peace, after such assembly has been lawfully commanded to disperse, shall be pun­ished with imprisonment of either description for a term which may extend to six months, or with fine, or with both.

Explanation.—If the assembly is an unlawful assembly within the meaning of section 141, the offender will be punishable under section 145.

151 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here