Home LAW धारा 137 क्या है | 137 Ipc in Hindi | IPC Section...

धारा 137 क्या है | 137 Ipc in Hindi | IPC Section 137

3057
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ मास्टर की उपेक्षा से किसी वाणिज्यिक जलयान पर छुपा हुआ अभित्याजक  भारतीय दंड संहिता की धारा 137 क्या है | 137 Ipc in Hindi | IPC Section 137 |  Deserter concealed on board merchant vessel through negli­gence of master के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 137 क्या है | 137 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 137 ] हिंदी में –

मास्टर की उपेक्षा से किसी वाणिज्यिक जलयान पर छुपा हुआ अभित्याजक-

किसी ऐसे वाणिज्यिक जलयान का, जिस पर ‘[भारत सरकार] की सेना, नौसेना या वायुसेना] का कोई अभित्याजक छिपा हुआ हो, मास्टर या भारसाधक व्यक्ति, यद्यपि वे ऐसे छिपने के संबंध में अनभिज्ञ हो, ऐसी शास्ति से दंडनीय होगा जो पांच सौ रुपए से अधिक नहीं होगी, यदि उसे ऐसे छिपने का ज्ञान हो सकता था किंतु केवल इस कारण नहीं हुआ कि ऐसे मास्टर या भारसाधक व्यक्ति के नाते उसके कर्तव्य में कुछ उपेक्षा हुई, या उस जलयान पर अनुशासन का कुछ अभाव था ।

137 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 137 ] अंग्रेजी में –

“ Deserter concealed on board merchant vessel through negli­gence of master  ”–

The master or person in charge of a merchant vessel, on board of which any deserter from the Army, 1[Navy or Air Force] of the 2[Government of India] is concealed, shall, though ignorant of such concealment, be liable to a penalty not exceeding five hundred rupees, if he might have known of such concealment but for some neglect of his duty as such master or person in charge, or but for some want of discipline on board of the vessel.

137 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here